AmritsarBreaking NewsBusinessCentral GovernmentChandigarhCityCrimeDelhiFranceGovernmentIndiaInternationalUnitedKingdomअमृतसरग्रेट ब्रिटेनजालंधरदेश-विदेशनई दिल्लीपंजाबपटियालाबठिंडाराज्य समाचारलुधियानाशहीद भगत सिंह नगरहोशियारपुर

पंजाब में बढ़ता मानव तस्करी का नेटवर्क: यूरोप भेजने के नाम पर 15 से 50 लाख रुपए तक ले रहे, 58 एजेंटों पर केस और कई गिरफ्तार… शिकार हो रहे युवा; पढ़ें

Spread the love

अवैध तरीके से विदेश भेजने का सबसे बड़ा केंद्र पंजाब, विदेश मंत्री की चौंकाने वाली रिपोर्ट!

#PunjabNews #HumanTrafficking #IllegalAgents #EuropeRoute #MaltaVisa #Jalandhar #CrimeAlert #PunjabPolice

पंजाब हॉटमेल, जालंधर/चंडीगढ़ (मनमोहन सिंह): पंजाब में अवैध मानव तस्करी का काला कारोबार तेजी से फैल रहा है। विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने राज्यसभा में बड़ा खुलासा करते हुए बताया कि अवैध तरीके से विदेश भेजने का सबसे बड़ा केंद्र पंजाब बन चुका है।

यहां 15 से 50 लाख रुपये तक लेकर युवाओं को अमेरिका और यूरोप भेजने के नाम पर धोखाधड़ी की घटनाएं बढ़ रही हैं।

2019 से अब तक 3053 फर्जी ट्रैवल एजेंट पकड़े जा चुके हैं, हालांकि असली संख्या इससे कहीं अधिक मानी जा रही है क्योंकि ज्यादातर पीड़ित शिकायत ही नहीं करते। फरवरी 2025 में अमेरिका ने 104 भारतीयों को वापस भेजा, जिनमें 30 पंजाब के थे।

एजेंट युवाओं से 15 लाख रुपये लेकर पहले माल्टा का वर्क वीजा दिलाते हैं, फिर शेंगेन परमिट के बाद इटली भेजा जाता है। मजदूरों को 1,000–1,500 यूरो मासिक सैलरी देने का झांसा दिया जाता है।

रोमानिया, सर्बिया और क्रोएशिया भी बड़े डंकी रूट बन चुके हैं। पंजाब के डीजीपी अर्पित शुक्ला का कहना है कि अवैध एजेंटों पर लगातार कार्रवाई हो रही है और शिकायत मिलते ही केस दर्ज किया जा रहा है।

विशेषज्ञ मानते हैं कि विदेश जाने की लालसा और एजेंटों की धोखाधड़ी भरी रणनीतियों के कारण मानव तस्करी का खतरा लगातार बढ़ रहा है, जिससे राज्य की कानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं।

आंकड़े एक नज़र में

🔹 पंजाब में ट्रेवल एजेंट: 7,200

🔹 सिर्फ जालंधर में: 1,400+

🔹 अवैध एजेंटों पर FIR: 58

🔹 गिरफ्तार: 16

#PunjabCrime #MaltaRoute #SchengenVisaFraud #StayAlert #YouthExploitation #PunjabUpdates

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *