अहमदाबाद-दिल्ली एयरपोर्ट पर हड़कंप: इंडिगो संकट गहराया, एक ही दिन में कई उड़ानें रद्द; नई दिल्ली में बस-टैक्सी स्टैंड जैसे हालात… पढ़ें
#IndigoCrisis #FlightCancellation #AhmedabadAirport #AviationNews #TravelUpdates #DGCA #IndiaFlights #FlightFareHike #DelhiMumbai #TravelTrouble #IndigoStrike #AirfareSurge #PassengerProblems
पंजाब हॉटमेल, नई दिल्ली/मुंबई/अहमदाबाद। इंडिगो एयरलाइन में जारी परिचालन संकट ने यात्रियों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। शनिवार सुबह 6 बजे तक अहमदाबाद हवाई अड्डे पर 19 उड़ानें रद्द हो चुकी थीं। तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट पर भी 6 घरेलू उड़ानें रद्द रहीं।

इससे पहले शुक्रवार को इंडिगो का परिचालन लगभग ठप रहा और 1000 उड़ानें रद्द करनी पड़ीं, जबकि 4 दिसंबर को 550 से ज्यादा उड़ानें रद्द हुई थीं।बिगड़ते हालात को देखते हुए सरकार को नरमी बरतनी पड़ी और डीजीसीए ने एफडीटीएल नियमों में अस्थायी छूट देने की घोषणा की है।
डबल मुसीबत: महंगी फ्लाइट + मनमाना टैक्सी किराया, यात्रियों पर दोहरा भार
इंडिगो की उड़ानें रद्द होने से यात्रियों की परेशानियां चरम पर पहुंच गई हैं। आईजीआई एयरपोर्ट से उड़ानें रद्द होने का खामियाजा यह हुआ कि दूसरी एयरलाइंस ने किराया तीन गुना तक बढ़ा दिया।
सामान्य दिनों में दिल्ली–मुंबई का किराया 4,500–6,000 रुपये होता है, लेकिन अब यह 25,000–30,000 रुपये तक पहुंच गया है। यात्रियों ने बताया कि सीट बदलनी पड़ी तो किराया तीन गुना से भी अधिक देना पड़ा।
एयरपोर्ट के बाहर भी लूट: टैक्सी ड्राइवरों ने बढ़ाए मनमाने किराए

फ्लाइट महंगी होने के साथ एयरपोर्ट के बाहर भी यात्रियों को लूट का सामना करना पड़ा। टैक्सी चालकों ने टी-3 से टी-2 जाने तक के लिए 800–1000 रुपये मांगने शुरू कर दिए, जबकि सामान्य दिनों में ये किराया 200–300 रुपये होता है।
द्वारका, गुरुग्राम या सेंट्रल दिल्ली जाने के लिए भी 1500–2000 रुपये तक वसूले गए। यात्रियों ने दिल्ली पुलिस और एयरपोर्ट अथॉरिटी से कई शिकायतें भी की हैं।
वर्ल्ड क्लास एयरपोर्ट पर अव्यवस्था: टैक्सी स्टैंड जैसा माहौल, यात्रियों में भारी नाराजगी
इंडिगो संकट के कारण आईजीआई एयरपोर्ट पर हालात बस अड्डे या रेलवे स्टेशन जैसे हो गए। यात्रियों की लंबी कतारें, महंगे किराए और लगातार उड़ान रद्द होने से एयरपोर्ट पर अफरा-तफरी का माहौल रहा।
विमानन मंत्री के. राममोहन नायडू ने कहा कि इंडिगो का परिचालन संकट जल्द हल होगा और एयरलाइन के खिलाफ कार्रवाई केवल समय की बात है। उन्होंने कहा कि इंडिगो की उड़ानों में व्यवधान उसकी चालक दल (क्रू) के प्रबंधन की गड़बड़ी के कारण आया, जबकि अन्य एयरलाइनों को कोई समस्या नहीं हुई
#IGIAirport #AirportChaos #IndiaTravelCrisis #PassengerWoes #AviationMess #AirportTaxiScam #DelhiAirport #PassengerIssues #TravelChaos #TaxiOvercharging
