AmericaBreaking NewsChandigarhCityCrimeGovernmentIndiaInternationalPunjab PoliceUSAजालंधरपंजाबराज्य समाचार

एयरलाइंस बिजनेस में बड़ा फ्रॉड! NRI दंपती से 4.28 करोड़ की ठगी, मानसिक तनाव से पति की मौत का आरोप; केस दर्ज

Spread the love

पंजाब हॉटमेल, जालंधर। जालंधर में एनआरआई दंपती से करोड़ों की ठगी का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। कनाडा के सरी में रहने वाली प्रवीण कुमारी ने आरोप लगाया है कि उनके जालंधर स्थित रिश्तेदार—निंदर और उसकी पत्नी अवतार कौर—ने एयरलाइंस बिजनेस में निवेश का झांसा देकर 4.28 करोड़ रुपये हड़प लिए।

पीड़िता के अनुसार, 2018 में निंदर ने उनके पति बलदेव राज को एयरलाइंस बिजनेस में निवेश कर 20% वार्षिक रिटर्न देने का वादा किया था।

शुरुआत में दस्तावेज़ तैयार करने के नाम पर 10 लाख रुपये लिए गए। इसके बाद ₹66,500 डॉलर, फिर नूरमहल स्थित बैंक खाते से ₹3.40 करोड़ आरोपी दंपती के खाते में ट्रांसफर कराए गए।

इसके अलावा 27 जनवरी 2020 को 21 हजार कैनेडियन डॉलर और 2023 में एयरलाइंस पॉलिसी का हवाला देकर 23 लाख रुपये भी ले लिए गए। आरोपियों ने एयरलाइंस बिजनेस की हिस्सेदारी दिखाने के नाम पर दस्तावेज़ तो दिखाए, लेकिन कभी सौंपे नहीं।

प्रवीण कुमारी का कहना है कि इतने बड़े आर्थिक नुकसान और लगातार मानसिक तनाव के कारण उनके पति बलदेव राज की 7 सितंबर 2025 को मौत हो गई, जिसका सीधा आरोप आरोपी दंपती पर है।

नूरमहल पुलिस ने इस मामले में धारा 406, 420 और 120B के तहत केस दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपी दंपती की तलाश में जुट गई है और जल्द कार्रवाई का भरोसा दिया है।

#NRIScam #JalandharCrime #PunjabNews #FraudCase #AirlineInvestmentScam #LegalAction #PoliceInvestigation #NRIFraud #JalandharNews #AirlinesScam #PunjabPolice #CrimeAlert

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *