जालंधर DAV कॉलेज में दो दिन तक चली चोरी की वारदात सुलझी: CCTV में कैद चोर दीवार फांदकर ले गया मोटरें और सिलेंडर, पुलिस ने गंदे नाले के पास दबोचा
पंजाब हॉटमेल, जालंधर। DAV कॉलेज में लगातार दो दिन तक हुई चोरी की गुत्थी आखिरकार पुलिस ने सुलझा ली है। सामने आए दिलचस्प CCTV फुटेज में चोर बेहद इत्मीनान से कॉलेज की दीवार फांदकर अंदर जाता और चोरी का सामान दीवार पर रखकर बाहर ले जाता दिखाई दे रहा है।

पहले दिन आरोपी ने दो पानी की मोटरें चुराईं और अगले ही दिन फिर लौटकर गैस सिलेंडर चुरा ले गया। कॉलेज के प्रोफेसर सौरभ राज ने चोरी की शिकायत थाना डिवीजन-1 में दर्ज करवाई और CCTV फुटेज पुलिस को सौंप दी।

फुटेज देखने के बाद पुलिस ने आरोपी की फोटो निकालकर इलाके में लोगों से पहचान करवाई। ASI कुलविंदर सिंह के मुताबिक, लोगों ने फोटो देखकर आरोपी की पहचान कर ली, जिसके बाद गंदे नाले के पास ट्रैप लगाकर उसे काबू किया गया।

आरोपी वहां अक्सर रेकी किया करता था।गिरफ्त में आए आरोपी की पहचान सरवन, निवासी रत्न नगर, बस्ती बावा खेल के रूप में हुई है।

पूछताछ में उसने 27 नवंबर को स्विमिंग पूल के पास बने कमरे से दो मोटरें चोरी करने और 28 नवंबर को फिर दीवार फांदकर गैस सिलेंडर चोरी करने की बात स्वीकार कर ली है।
#JalandharNews #DAVCollege #CCTVFootage #ChorGiraftar #PoliceAction #JalandharCrime #CollegeTheft #BreakingNewsPunjab #ThanaDivision1 #CCTVClue #BastiBawaKhel #CityCrimeUpdate #PunjabPolice #CrimeSolved
