Breaking NewsChandigarhCityCrimeIndiaInternationalReligiousदुबईदेश-विदेशनई दिल्लीपंजाबराज्य समाचार

मक्का–मदीना हाईवे पर भीषण हादसा: उमरा के लिए जा रहे 42 भारतीयों की मौत, बस टैंकर से टकराकर जलकर खाक… देखें तस्वीरें

Spread the love

सऊदी अरब/नई दिल्ली, पंजाब हॉटमेल ब्यूरो। सऊदी अरब में सोमवार देर रात एक दर्दनाक हादसा हो गया, जब मक्का से मदीना जा रही उमरा यात्रियों की बस डीजल टैंकर से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि बस तुरंत आग की लपटों में घिर गई।

हादसे में 42 भारतीयों की मौत हो गई, जिनमें 20 महिलाएं और 11 बच्चे शामिल हैं। शुरुआती रिपोर्टों के मुताबिक, सभी यात्री हैदराबाद के रहने वाले थे और उमरा के लिए सफर कर रहे थे।

यह हादसा भारतीय समयानुसार रात करीब 1:30 बजे, मदीना से लगभग 160 किलोमीटर दूर मुहरास इलाके में हुआ। हादसे के समय बस में सवार कई यात्री सो रहे थे, जिससे आग फैलने के बाद किसी को बचने का मौका नहीं मिला।

तेलंगाना सरकार ने इस घटना पर तुरंत प्रतिक्रिया दी और रियाद स्थित भारतीय दूतावास के संपर्क में आकर पीड़ितों की पहचान और औपचारिकताओं को पूरा करने के निर्देश जारी किए।

मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने दिल्ली से अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे दूतावास के साथ मिलकर हर संभव सहायता सुनिश्चित करें।

दूतावास ने जारी की हेल्पलाइन

जेद्दा स्थित भारतीय दूतावास ने 24×7 कंट्रोल रूम स्थापित करते हुए संपर्क नंबर जारी किया है:8002440003📞 तेलंगाना सरकार ने भी जारी किए कंट्रोल रूम नंबरपरिजन इन नंबरों पर संपर्क कर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं:79979-59754, 99129-19545

यह हादसा उमरा यात्रियों के लिए अब तक की सबसे दर्दनाक घटनाओं में से एक माना जा रहा है।

#SaudiAccident #HyderabadPilgrims #UmrahJourney #BreakingNews #MedinaBusAccident #SaudiArabia #UmrahTragedy #India

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *