युद्ध नशे के विरुद्ध: जालंधर पुलिस की बड़ी सफलता, इंटरस्टेट ड्रग सिंडिकेट का भंडाफोड़; 2 आरोपी गिरफ्तार भारी नशा और हथियार के साथ गिरफ्तार… पढ़ें
पंजाब हॉटमेल, जालंधर। पंजाब सरकार के ‘युद्ध नशे के विरुद्ध’ अभियान के तहत कमिश्नरेट पुलिस जालंधर ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए इंटरस्टेट ड्रग सिंडिकेट में शामिल दो तस्करों को गिरफ्तार किया है।

उनके कब्जे से 205 ग्राम कोकीन, 2 किलो चरस, 20 ग्राम आईस, 22 ग्राम एलएसडी टैबलेट, 2 गैर-कानूनी हथियार और 5 जिंदा राउंड बरामद किए गए, जो कमर्शियल क्वांटिटी में आता है।
पुलिस कमिश्नर धनप्रीत कौर ने बताया कि यह ऑपरेशन डीएसपी (इन्वेस्टिगेशन) मनप्रीत सिंह ढिल्लों, एडीएसपी (इन्वेस्टिगेशन) जयंत पुरी और एसीपी अमरबीर सिंह की निगरानी में इंस्पेक्टर सुरिंदर कुमार (इंचार्ज, सीआईए स्टाफ जालंधर) द्वारा सफलतापूर्वक अंजाम दिया गया।

14 नवंबर को जीटी रोड फगवाड़ा स्थित मंदाकनी फार्म के पास सर्च ऑपरेशन के दौरान पुलिस ने शक के आधार पर सागर बब्बर, निवासी दशमेश नगर, मॉडल हाउस जालंधर को गिरफ्तार किया। उसके पास से 200 ग्राम कोकीन, 2 किलो चरस, 20 ग्राम आईस, 22 ग्राम एलएसडी और एक .32 बोर पिस्तौल बरामद हुई।
उसके साथी धर्मांशु उर्फ लव, निवासी बस्ती शेख, जालंधर को भी गिरफ्तार किया गया, जिसके पास से 5 ग्राम कोकीन, एक .32 बोर रिवॉल्वर और 5 जिंदा राउंड मिले।
दोनों आरोपियों के खिलाफ थाना रामा मंडी में NDPS एक्ट की धारा 21, 61, 85, 20, 22, 29 तथा आर्म्स एक्ट की धारा 25-54-59 के तहत केस नंबर 329, दिनांक 14-11-2025 दर्ज किया गया है।
पुलिस के अनुसार सागर बब्बर के खिलाफ हिमाचल प्रदेश के सुंदरनगर और मोहाली के खरड़ में पहले से दो NDPS केस दर्ज हैं, जबकि धर्मांशु उर्फ लव पर भी कुराली (मोहाली) में NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज है।
दोनों आरोपी फिलहाल पुलिस रिमांड पर हैं। पूछताछ जारी है ताकि पूरे नेटवर्क का पर्दाफाश कर इंटरस्टेट ड्रग सिंडिकेट को जड़ से उखाड़ा जा सके।
#PunjabPolice #AntiDrugOperation #CrimeNews #JalandharUpdates #NDPSAct #WarOnDrugs #JalandharPolice #DrugFreePunjab
