शादियों के सीज़न में मनमाने रेट पर शराब बेचने वालों पर सरकार का शिकंजा, अब तय होंगे एक समान दाम! होटल और ठेका वालों का धक्का नहीं चलेगा… पढ़ें
पंजाब हॉटमेल, जालंधर/चंडीगढ़। शादियों के सीज़न में जहां पैलेस मालिक और होटल मैनेजर मनमाने दामों पर शराब बेचकर लोगों की जेब पर डाका डाल रहे थे, अब इस पर पंजाब सरकार ने सख्त एक्शन लिया है। सरकार ने शराब के अधिकतम रेट (Maximum Rates) तय कर दिए हैं, जिससे अब कोई भी होटल या पैलेस मालिक मनमर्जी से कीमत नहीं वसूल पाएगा।

एक्साइज विभाग की ओर से जारी चिट्ठी में साफ निर्देश दिए गए हैं कि सभी होटल, पैलेस और आयोजन स्थलों पर नए तय रेट्स को सार्वजनिक रूप से प्रदर्शित किया जाए।

इसके साथ ही, यदि कोई मैनेजर या मालिक शराब के नाम पर रेट से ज़्यादा पैसे वसूलता है, तो उसकी शिकायत जिले के डिप्टी कमिश्नर को की जा सकती है — जिस पर तुरंत कार्रवाई होगी।

सूत्रों के अनुसार, जालंधर-फगवाड़ा हाईवे पर स्थित कई होटल और पैलेस मैनेजर शराब ठेकेदारों के साथ मिलीभगत कर ग्राहकों से ज़्यादा रकम वसूल रहे थे।
अब सरकार की इस सख्त नीति से ऐसी मिलीभगत और लूट पर पूरी तरह रोक लग जाएगी।
🔹 अब शादी समारोहों में शराब के दाम तय — जेब पर नहीं पड़ेगा अतिरिक्त बोझ!
🔹 सरकार का संदेश साफ: पारदर्शिता और निष्पक्षता ही नई नीति का आधार!🟢
रिपोर्ट: मनमोहन सिंह
#PunjabGovernmentAction #ExciseDepartmentOrder #FairLiquorRates
