जालंधर के पॉश इलाके में सैलून में महिला से छेड़छाड़: हंगामे के बाद आरोपी ने मांगी माफ़ी, नेताओं पर लगाया दबाव बनाने का आरोप
पंजाब हॉटमेल, जालंधर। शहर के पॉश इलाके शास्त्री मार्केट चौक के पास स्थित एक सैलून में उस समय हड़कंप मच गया जब वहां काम करने वाले युवक ने सैलून में आई महिला से अशोभनीय हरकत कर दी।

महिला के विरोध करने पर आरोपी ने न सिर्फ गंदी भाषा का इस्तेमाल किया, बल्कि माहौल बिगाड़ने की कोशिश भी की।घटना की जानकारी मिलते ही थाना नंबर 3 की पुलिस मौके पर पहुंची और सैलून मालिक को हिरासत में ले लिया।
हालांकि बाद में आरोपी ने माफी मांगकर मामला सुलझाने की कोशिश की। महिला की शिकायत पर लोगों ने न्याय की मांग की, लेकिन आरोप है कि कुछ राजनीतिक नेताओं ने दबाव डालकर राजीनामा करवाया।
स्थानीय लोगों का कहना है कि इस तरह के मामलों में समझौता करना समाज के लिए गलत संदेश देता है। “अगर ऐसे लोगों को सजा नहीं मिलेगी तो महिलाओं की सुरक्षा पर बड़ा सवाल उठेगा।
” एक प्रत्यक्षदर्शी ने कहा।फिलहाल पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और मामले से जुड़े सभी पहलुओं की पड़ताल की जा रही है।
#JalandharNews #SalonIncident #MolestationCase #WomenSafety #PoliceAction #PunjabNews #BreakingNews #ShastriMarket #LawAndOrder #JusticeForWomen
