Breaking NewsChandigarhCityCrimeIndiaPunjab Policeअपराध समाचारपंजाबफतेहगढ़ साहिबराज्य समाचार

पिता की हवस से रिश्ते शर्मसार: पत्नी को लेकर ये बात पता चली तो बेटे ने दोस्तों संग मिलकर कर दी हत्या, पहले दर्ज करवाई गुमशुदगी रिपोर्ट! पढ़ें

Spread the love

पंजाब हॉटमेल, फतेहगढ़ साहिब। पंजाब के फतेहगढ़ साहिब जिले में इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। गांव चरनारथल में एक बेटे ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर अपने ही पिता की बेरहमी से हत्या कर दी।

हत्या की वजह बनी — पिता की अपनी बहू पर गलत नजर रखना।मृतक की पहचान सुखजिंदर सिंह, निवासी गांव चरनारथल, के रूप में हुई है, जो वाटर एंड सेनिटेशन विभाग में सरकारी कर्मचारी था।

वहीं, आरोपियों में मृतक का बेटा रविंदर सिंह और उसके दो दोस्त मनी व रविंद्र पाल सिंह शामिल हैं।सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि हत्या करने के बाद बेटे रविंदर सिंह ने चालाकी दिखाते हुए पुलिस थाने में पिता की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी।

एसएसपी शुभम अग्रवाल ने बताया कि 27 अक्तूबर को यह वारदात हुई थी। इसके बाद 2 नवंबर को सुखजिंदर सिंह का शव गांव धनेठा के पास भाखड़ा नहर से बरामद हुआ, जिसके शरीर पर तेजधार हथियारों के निशान थे।

पुलिस जांच में मृतक की बेटी जसविंदर कौर ने अपने भाई रविंदर सिंह और उसके दोस्तों पर शक जताया। पूछताछ के दौरान रविंदर सिंह ने कबूल किया कि उसके पिता की हरकतों से घर में तनाव था।

पिता उसके काम न करने को लेकर झगड़ा करते थे और उसकी पत्नी पर गलत नजर रखते थे, जिससे गुस्से में आकर उसने यह कदम उठाया।

हत्या की रात रविंदर ने अपने दोनों साथियों के साथ मिलकर पिता पर दाह और चाकू से हमला किया और शव को भाखड़ा नहर में फेंक दिया।

पुलिस के मुताबिक, रविंदर और उसका साथी रविंद्र पाल सिंह नशे के आदी हैं और उन पर पहले भी केस दर्ज हैं।फिलहाल तीनों आरोपी पुलिस रिमांड पर हैं और मामले की आगे की जांच जारी है।

#FatehgarhSahib #PunjabCrime #FamilyTragedy #MurderCase #PunjabPolice #CrimeNews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *