जालंधर बच्चों का खतरनाक स्टंट: कार के सनरूफ से बाहर निकले! हाईवे पर 15 किलोमीटर तक चलता रहा जानलेवा कारनामा; पुलिस ने लगाई डांट, 5 हजार का चालान
पंजाब हॉटमेल, जालंधर। जालंधर-लुधियाना नेशनल हाईवे पर एक खतरनाक नजारा देखने को मिला, जब दौड़ती हुई कार के सनरूफ से बच्चे बाहर निकलकर स्टंट करते नजर आए। कार की रफ्तार करीब 70 किलोमीटर प्रति घंटा थी और बच्चे लगभग 15 किलोमीटर तक इसी तरह बाहर निकले रहे।

राहगीरों ने इस खतरनाक हरकत का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया।वीडियो वायरल होने के बाद कमिश्नरेट पुलिस तुरंत हरकत में आई।

पुलिस ने कार का नंबर ट्रेस कर चालक को पकड़ा, उसे कड़ी फटकार लगाई और 5,000 रुपये का चालान काटा। पुलिस ने चेतावनी दी कि भविष्य में ऐसी लापरवाही दोहराई गई तो कड़ी कार्रवाई होगी।
जालंधर कैंट इलाके में हुआ मामला
यह घटना जालंधर कैंट क्षेत्र के पास की बताई जा रही है। एक राहगीर ने चलते हाईवे पर बच्चों के सनरूफ से बाहर निकलने का वीडियो पुलिस को भेजा, जिसके बाद ट्रैफिक पुलिस इंस्पेक्टर संजीव कुमार ने त्वरित कार्रवाई की।
पुलिस बोली — बच्चों की जान खतरे में थी
इंस्पेक्टर संजीव कुमार ने बताया कि “वीडियो देखकर तुरंत कार्रवाई की गई। कार रुकवाने पर पता चला कि 8 से 10 साल के बच्चे सनरूफ से बाहर खड़े थे। किसी भी झटके पर वे गिर सकते थे, जिससे गंभीर हादसा हो सकता था।
चालक का जवाब — बच्चों की जिद के आगे हार गया
पुलिस द्वारा पूछताछ में चालक ने बताया कि बच्चे “गेड़ी लगाने की जिद” कर रहे थे। उसने कहा, “मैं उन्हें घूमाने ले गया था, लेकिन उन्होंने सनरूफ खोलने की जिद की। उस वक्त मैंने नहीं सोचा कि यह इतना खतरनाक हो सकता है।
