AmritsarBreaking NewsBye electionChandigarhCityFeaturedIndiaPoliticsPunjab GovernmentPunjab HotmailPunjab Policeअमृतसरजालंधरतरनतारनपंजाबराज्य समाचार

राजा वड़िंग की बढ़ी मुश्किलें: पूर्व गृहमंत्री बूटा सिंह पर विवादित बयान के बाद नेशनल SC कमीशन ने मांगी रिपोर्ट, FIR दर्ज।

Spread the love

पंजाब हॉटमेल, जालंधर/चंडीगढ़। पंजाब कांग्रेस प्रधान और सांसद अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं। पूर्व केंद्रीय गृहमंत्री स्व. बूटा सिंह को ‘काला’ कहने वाले विवादित बयान के बाद अब नेशनल SC कमीशन ने तरनतारन के DC और SSP से 7 दिन में रिपोर्ट मांगी है।

यह कार्रवाई भाजपा नेता तरुण चुग की शिकायत के बाद शुरू हुई है।इससे पहले पंजाब SC कमीशन ने भी वड़िंग से 7 दिन के भीतर जवाब तलब किया था।

मंगलवार को आयोग ने तरनतारन के जिला चुनाव अधिकारी को पत्र भेजकर 6 नवंबर को सुबह 10 बजे व्यक्तिगत रूप से पेश होने के आदेश दिए हैं। आयोग ने यह भी सवाल उठाया कि “अब तक वड़िंग को जिले की सीमा से तड़ीपार क्यों नहीं किया गया?

”वहीं, पंजाब की AAP सरकार भी सक्रिय हो गई है। वित्तमंत्री हरपाल चीमा ने वड़िंग के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की बात कही है और कांग्रेस आलाकमान से उन्हें पार्टी से बाहर करने की मांग की है।

दूसरी ओर, पूर्व CM चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा कि वड़िंग का बयान गलत था, लेकिन उन्होंने माफी मांग ली है। चन्नी ने समाज से अपील की है कि “वड़िंग को माफ कर दिया जाए।

”इधर, कपूरथला पुलिस ने वड़िंग के खिलाफ SC/ST एक्ट और BNS की धारा 353 व 196 के तहत FIR दर्ज कर ली है। यह शिकायत स्व. बूटा सिंह के बेटे सरबजोत सिंह सिद्धू ने दी थी।

विवादित बयान में वड़िंग ने कहा था , “नाम सुनेया बूटा सिंह दा, काला रंग हुंदा सी, जमा काला, पठ्ठे पाउंदा सी पठ्ठे, कांग्रेस ने देश दा गृहमंत्री बनाया।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *