Breaking NewsChandigarhCityCrimeIndiaPunjab Policeजालंधरपंजाबराजस्थानराज्य समाचार

कमिश्नरेट पुलिस की कामयाबी: सुनार की दुकान में हुई करोड़ों की लूट का पर्दाफाश, तीन लुटेरे और एक शेल्टर वर्कर गिरफ्तार

Spread the love

पंजाब हॉटमेल, जालंधर। जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने भार्गो कैंप नगर में विजय ज्वेलर्स की दुकान पर हुई दिनदहाड़े डकैती की वारदात का खुलासा करते हुए तीन मुख्य आरोपियों और एक शेल्टर वर्कर को राजस्थान से गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने बताया कि आरोपियों को अजमेर (राजस्थान) के ब्रह्मा मंदिर, पुष्कर के पास से पकड़ा गया।

पुलिस आयुक्त धनप्रीत कौर ने जानकारी देते हुए बताया कि शिकायतकर्ता अजय कुमार पुत्र विजय कुमार निवासी अवतार नगर ने 30 अक्टूबर को रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि तीन अज्ञात हथियारबंद लुटेरों ने सुबह करीब 10 बजे उसकी सुनार की दुकान में घुसकर लूटपाट की।

घटना की गंभीरता को देखते हुए डीसीपी मनप्रीत सिंह ढिल्लों की अगुवाई में एक विशेष पुलिस टीम गठित की गई, जिसमें सीआईए स्टाफ, क्राइम ब्रांच और थाना भार्गो कैंप की टीमें शामिल थीं।

जांच के दौरान सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने पता लगाया कि आरोपी वारदात के बाद राजस्थान भाग गए थे। आगे की कार्रवाई में यह भी सामने आया कि आरोपियों को गौरव पुत्र कमल सिंह निवासी अजमेर ने शरण दी थी।

इसके बाद पुलिस ने सभी चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।पुलिस कमिश्नर ने कहा कि शहर में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस पूरी तरह प्रतिबद्ध है और किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा।

🔹 गिरफ्तार आरोपी:1. करण उर्फ करण बच्चा, पुत्र बलदेव सिंह, निवासी भार्गो कैंप, जालंधर2. कुशल उर्फ रिंकू, पुत्र रामलाल, निवासी विशकर्मा मंदिर के पास, भार्गो कैंप, जालंधर3. गगन, पुत्र स्व. दिवाकर पासवान, निवासी गवर्नमेंट बॉयज स्कूल के पास, भार्गो कैंप, जालंधर4. गौरव, पुत्र कमल सिंह, निवासी हाथी बाटा, जिला अजमेर (राजस्थान)

🔹 आरोपियों का आपराधिक रिकॉर्ड: करण, कुशल और गगन के खिलाफ पहले भी हत्या के प्रयास, एनडीपीएस एक्ट, और लूटपाट के कई मामले दर्ज हैं।गौरव ने इन आरोपियों को घटना के बाद अपने यहां शरण दी थी।

पुलिस अब आरोपियों से आगे की पूछताछ कर रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि डकैती में इस्तेमाल हथियार और लूटी गई ज्वेलरी कहां छिपाई गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *