Breaking NewsChandigarhCityCrimeIndiaJaipurनई दिल्लीपंजाबराजस्थानराज्य समाचार

राजस्थान एक्सप्रेसवे Accident ! एक झटके में छीन ली 15 श्रद्धालुओं की सांसें, हाईवे किनारे बनाए किए ये अवैध काम जिम्मेदार… पढ़ें और देखें

Spread the love

पंजाब हॉटमेल ब्यूरो, जोधपुर। राजस्थान के फलोदी में रविवार शाम करीब 6:30 बजे हुए भयानक सड़क हादसे ने पूरे प्रदेश को झकझोर दिया। भारतमाला एक्सप्रेसवे पर हुए इस हादसे में 15 श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो महिलाएं गंभीर रूप से घायल हैं।

मरने वालों में एक ही परिवार के सात सदस्य शामिल हैं। सभी श्रद्धालु जोधपुर के सूरसागर इलाके के रहने वाले थे और धार्मिक यात्रा पर निकले थे।

हादसे के बाद प्रशासन हरकत में आया और सोमवार को एक्सप्रेसवे किनारे मौजूद अवैध ढाबों व पार्किंग स्थलों को हटाने की कार्रवाई शुरू की। बताया जा रहा है कि भारी वाहनों की अवैध पार्किंग के कारण ही हादसे बढ़ रहे थे।

आर्थिक सहायता की घोषणाएडीएम अंजुम ताहिर ने बताया कि मृतकों के परिजनों को 10 लाख रुपए की आर्थिक सहायता दी जाएगी। जिन परिवारों में तीन या उससे अधिक लोगों की मौत हुई है, उन्हें 25 लाख रुपए तक की मदद दी जाएगी।

गंभीर घायलों को 2 लाख रुपए तक की सहायता दी जाएगी। इसके अलावा प्रधानमंत्री राहत कोष से भी 2-2 लाख रुपए मृतकों के आश्रितों को मिलेंगे।

हादसे में जान गंवाने वालों में लता (50), संजन कंवर (60), टीना (40), दिशा (6), उर्मिला (55), पुंज उर्फ प्रणव (10), दिव्या (23), मीना (53), मधु (45) और ड्राइवर फतेहपुरी (32)। इनके शव एमजीएच मॉर्च्युरी में रखे गए हैं।इसके अलावा रुद्राक्ष, सानिया (32), गीता (50), खुश सांखला और रामेश्वरी के शव एम्स मॉर्च्युरी में रखे गए हैं।

प्रशासन ने हादसों पर रोक लगाने के लिए एक्सप्रेसवे पर निगरानी बढ़ाने और अवैध ढांचों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *