World Champion बेटियां: रच दिया इतिहास,पहली बार बना विमेंस वनडे वर्ल्ड कप चैंपियन, साउथ अफ्रीका को हराया, पढ़ें और देखें टॉप मूमेंट्स
दीप्ति-शेफाली ने जिताया फाइनल, शेफाली वूमन ऑफ द मैच और दीप्ति प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट बनीं… वाइल्ड कार्ड एंट्री हुई थी शेफाली की
पंजाब हॉटमेल, नवी मुंबई (मनमोहन सिंह)। भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने 47 साल के लंबे इंतजार को खत्म करते हुए इतिहास रच दिया।

टीम इंडिया ने रविवार को नवी मुंबई के DY पाटील स्टेडियम में खेले गए फाइनल मुकाबले में साउथ अफ्रीका को 52 रन से हराकर पहली बार विमेंस वनडे वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया।

टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने उतरी साउथ अफ्रीका के सामने भारत ने 7 विकेट पर 298 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया।

शेफाली वर्मा ने शानदार 87 रन की पारी खेली, जबकि दीप्ति शर्मा ने 58, स्मृति मंधाना ने 45 और ऋचा घोष ने 34 रन का योगदान दिया। साउथ अफ्रीका की ओर से आयाबोंगा खाका ने 3 विकेट झटके।

लक्ष्य का पीछा करते हुए साउथ अफ्रीका की टीम 246 रन पर सिमट गई। कप्तान लौरा वोल्वार्ट ने लगातार दूसरा शतक जमाया, लेकिन टीम को जीत तक नहीं पहुंचा सकीं।

भारत की ओर से शेफाली वर्मा ने गेंदबाजी में भी कमाल दिखाया और 2 विकेट लिए।

वहीं दीप्ति शर्मा ने घातक गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट झटककर भारत को ऐतिहासिक जीत दिला दी।

52 साल पहले शुरू हुआ वर्ल्ड कप, 25 साल बाद नया चैंपियन मिला
विमेंस वनडे वर्ल्ड कप की शुरुआत 52 साल पहले 1973 में हुई थी। तब भारत ने हिस्सा नहीं लिया था। 47 साल पहले 1978 में इंडिया विमेंस ने डायना एडल्जी की कप्तानी में पहली बार टूर्नामेंट में हिस्सा लिया।2

005 में टीम इंडिया पहली बार फाइनल में पहुंची, लेकिन ऑस्ट्रेलिया से हार गई। 2017 में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को ही सेमीफाइनल हराकर फाइनल में एंट्री की, लेकिन इंग्लैंड ने फाइनल हरा दिया।

2025 में टीम ने फिर एक बार ऑस्ट्रेलिया को सेमीफाइनल हराया, लेकिन इस बार फाइनल में साउथ अफ्रीका को हराकर ट्रॉफी जीत ही ली।
इंडिया विमेंस सीनियर टीम की यह किसी भी फॉर्मेट में पहली ICC ट्रॉफी रही। टीम एक बार टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल में भी हार चुकी है। विमेंस वनडे वर्ल्ड कप में 25 साल बाद नई टीम चैंपियन बनी।

2000 में आखिरी बार न्यूजीलैंड ने खिताब जीता था। इनके अलावा 7 बार ऑस्ट्रेलिया और 4 बार इंग्लैंड ही चैंपियन बनी।

भारत का 15वां ICC खिताब
टीम इंडिया ने सीनियर और अंडर-19 लेवल पर 15वां ICC टाइटल जीता। मेंस टीम 2 वनडे वर्ल्ड कप, 2 टी-20 वर्ल्ड कप और 3 चैंपियंस ट्रॉफी जीत चुकी है। वहीं अंडर-19 लेवल पर मेंस टीम ने 5 और विमेंस टीम ने 2 वर्ल्ड कप जीते।

अब विमेंस सीनियर टीम ने वनडे वर्ल्ड कप के रूप में अपना पहला ICC टाइटल जीता और भारत को 15वीं ICC ट्रॉफी दिला दी। भारत अब बस ऑस्ट्रेलिया से पीछे हैं, जिन्होंने 27 ICC टाइटल जीते हैं।
