Breaking NewsChandigarhCityFeaturedPoliticsPositive NewsPunjab Governmentजालंधरपंजाबराज्य समाचार

कैबिनेट मंत्री मोहिंदर भगत की बड़ी पहल: जालंधर वेस्ट के पार्षदों को दीं 32 नई फॉगिंग मशीनें, डेंगू- मलेरिया पर कसेगा शिकंजा

Spread the love

पंजाब हॉटमेल, जालंधर। पंजाब के बागवानी और रक्षा सेवा कल्याण मंत्री मोहिंदर भगत ने शहर में डेंगू और मलेरिया के बढ़ते खतरे से निपटने के लिए बड़ा कदम उठाया है। शुक्रवार को उन्होंने जालंधर वेस्ट विधानसभा क्षेत्र के पार्षदों को 32 नई फॉगिंग मशीनें सौंपीं।

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यह अभियान शहर को मच्छर जनित बीमारियों से मुक्त करने की दिशा में एक सशक्त कदम है। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि मानसून के बाद मच्छरों का प्रकोप तेजी से बढ़ता है, ऐसे में ये नई मशीनें डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया जैसी बीमारियों को रोकने में बेहद मददगार साबित होंगी।

उन्होंने अपील की कि लोग अपने आस-पास साफ-सफाई बनाए रखें और गंदा पानी जमा न होने दें, ताकि इस मुहिम को सफल बनाया जा सके।

मंत्री भगत ने इस मौके पर सलमान खान की ‘बीइंग ह्यूमन फाउंडेशन’ की सराहना की, जिसने इन मशीनों के दान में योगदान दिया। उन्होंने कहा कि “यह प्रशासन और सामाजिक संगठनों के मिलकर काम करने की शानदार मिसाल है, जो नागरिक सेवाओं और स्वास्थ्य ढांचे को और मजबूत बनाएगी।

”कार्यक्रम में पार्षदों ने कैबिनेट मंत्री के इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि इन मशीनों से उनके वार्डों में पानी से होने वाली बीमारियों को रोकने की कोशिशों को नई ताकत मिलेगी।

इस मौके पर अतुल भगत, कुलदीप भगत, संजीव भगत, राज कुमार राजू, बलविंदर कुमार, हरजिंदर लड्डा, ओंकार राजीव टिक्का, सुदेश भगत, कमल लोच, संदीप वर्मा, गौरव जोशी और अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *