जालंधर में धमाल मचाने को तैयार 53वां क्रिकेट टूर्नामेंट: विजेता टीम को मिलेगा ₹1 लाख का इनाम: मोनू पुरी
पंजाब हॉटमेल, जालंधर (मनमोहन सिंह)। क्रिकेट प्रेमियों के लिए खुशखबरी! भगवान वाल्मीकि क्रिकेट क्लब द्वारा आयोजित 53वां क्रिकेट टूर्नामेंट 9 नवंबर से 16 नवंबर तक बर्ल्टन पार्क क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।

क्लब के प्रेसिडेंट प्रेम लाल, चेयरमैन मोनू पुरी और सेक्रेटरी आशुतोष शर्मा, जगदीश डालिया ने बताया कि इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में पंजाब के विभिन्न शहरों से 16 टीमें हिस्सा लेंगी।
यह मुकाबला रोमांचक T-20 फॉर्मेट में खेला जाएगा, जिसमें हर टीम को 20-20 ओवर खेलने का मौका मिलेगा। विजेता टीम को ₹1,00,000 (एक लाख रुपये) और उपविजेता टीम को ₹51,000 का नकद इनाम दिया जाएगा।
इसके अलावा खिलाड़ियों के प्रदर्शन के आधार पर बेस्ट बैट्समैन, बेस्ट बॉलर, मैन ऑफ द मैच और मैन ऑफ द सीरीज जैसे विशेष पुरस्कार भी दिए जाएंगे।
इस अवसर पर हरमेश थापर, हरजिंदर सिंह लाडा, सनी सहोता, जतिंदर सिंह पप्पू, पार्षद ओमकार राजीव टिक्का, सुभाष चंद्र, रजनीश शर्मा बॉबी, बनारसी दास कैंथ, राजिंदर काली और रजनीश शर्मा सहित कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
