BJP PunjabBreaking NewsCentral GovernmentChandigarhCityFeaturedIndiaPoliticsPositive Newsजालंधरनई दिल्लीपंजाबराज्य समाचार

भाजपा जालंधर शहरी ने सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर रन फॉर यूनिटी सरदार@150 का किया आयोजन

Spread the love

लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल ने आधुनिक संप्रभु भारत की आधारशिला रखी- सोम प्रकाश

सरदार पटेल की जन्म जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाना भारत की विविधता में एकता की स्थायी प्रतिवद्धता का पुनस्मरण- मनोरंजन कालिया

पंजाब हॉटमेल, जालंधर (मनमोहन सिंह)। भारतीय जनता पार्टी जनता जालंधर शहरी के अध्यक्ष सुशील शर्मा की अध्यक्षता में लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जी की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में रन फॉर यूनिटी सरदार@150 श्री राम चौंक जालंधर से शुरू होकर भगत सिंह चौक जाकर संपन्न हुई।

इस मौके पूर्व केंद्रीय मंत्री सोम प्रकाश,पूर्व मंत्री और राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य मनोरंजन कालिया विशेष रूप से उपस्थित हुए।इस मौके भाजपा कार्यकर्ताओं ने जयघोष के साथ पूरे वातावरण में देश भक्ति का रंग भर दिया।

इस मौके सोम प्रकाश ने कहा कि आज इस दिन को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में कृतज्ञ राष्ट्र मना रहा है और इसी दिन भारत के उस लौह पुरुष का जन्म हुआ जिन्होंने आधुनिक संप्रभु भारत की आधारशिला रखी।

उन्होंने कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल एक ऐसे नेता थे जिनकी दूरदृष्टि और दृढ़ निश्चय ने एक एकीकृत भारत की नींव रखी और उनके नेतृत्व में स्वतंत्रता के बाद 560 से अधिक देशी रियासतों का एकीकरण हुआ जिसने आज के इस अखंड, संप्रभु राष्ट्र को जन्म दिया।

इस मौके मनोरंजन कालिया ने कहा कि सरदार बल्लभ भाई पटेल की जन्म जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाना उनकी विरासत को श्रद्धांजलि नहीं है बल्कि भारत की विविधता में एकता की स्थायी प्रतिवद्धता का पुनस्मरण है।

उन्होंने कहा कि 1947 में स्वतंत्रता के बाद देश को 560 से अधिक रियासतों का एक जटिल ताना-बाना विरासत में मिला जिसमें प्रत्येक रियासत की अपनी स्वायत्तता और अलग-अलग निष्ठाएं थीं।

उन्होंने कहा कि सरदार पटेल ने इन रियासतों को भारतीय संघ में सम्मिलित करने की चुनौती स्वीकार की थी और एक मजबूत राष्ट्र निर्माण में अहम भूमिका निभाई थी।

इस मौके सुशील शर्मा ने कहा कि सरदार बल्लभ भाई पटेल की जन्म जयंती पर उनकी अद्वितीय कूटनीति, साहस और उनकी दृढ़ इच्छाशक्ति से प्रेरणा लेने की जरूरत है जिसमें उनकी स्थिर दृष्टि और दृढ़ संकल्प ने उन्हें लौह पुरुष के रूप में प्रतिस्थापित कर दिया।

उन्होंने कहा कि सरदार पटेल के शब्द थे कि राष्ट्र की सच्ची शक्ति केवल सीमाओं में नहीं बल्कि उसके लोगों की एकता में निहित थी। उन्होंने कहा कि वर्ष 2014 में भारत सरकार ने सरदार पटेल की जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की थी और जिसका उद्देश्य देशवासियों में एकता की भावना को पुनर्जीवित करना और उनकी एक भारत,श्रेष्ठ भारत की दृष्टि को सम्मानित करना था।

उन्होंने कहा कि आज उनकी 150वीं जयंती पूरे राष्ट्र में देशभक्ति और गर्व की भावना को फिर से जगाती है और संदेश देती है कि भारत चाहे जितना विशाल और विविध हो,उसका दिल और आत्मा एक है।

इस मौके पर जिला महामंत्री अमरजीत सिंह गोल्डी,रविंदर धीर,पुनीत शुक्ला, पार्षद रवि कुमार,जिला मीडिया इंचार्ज तरुण कुमार,ब्रजेश शर्मा,भरत काकड़िया,ललित बब्बू,पंकज जुल्का,प्रमोद कश्यप,मनीष विज,हरप्रीत बेदी,सकुल महाजन,मंडल अध्यक्ष राजेश मल्होत्रा,क्षितिज ढल,राहुल शर्मा, मनीष बल,कुणाल शर्मा,आशीष सहगल,

राहुल जमवाल, बलराज बधन,शिव दर्शन अब्बी, चंदन रखेजा,जिला आईटी सेल अध्यक्ष दीपाली बागड़िया, शालू,करनदीप सिंह,अजमेर सिंह बादल,डिंपी लुभाना,राजीव खुराना,मन्नत प्रशांत, करण सैनी,हितेश स्याल, सूर्या मिश्रा,दविंदर भारद्वाज,

पार्षद कंवर सरताज,दविंदर भारद्वाज,भूपिंदर कुमार,सतपाल बठला, सुमन राणा, किरण भगत,और अन्य कार्यकर्त्ता उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *