जालंधर में दिनदहाड़े ज्वैलर्स की दुकान पर हथियारबंद लूट का मामला: तीन लुटेरे 850 ग्राम सोना और 2.25 लाख कैश लेकर फरार, रंगदारी विवाद से जुड़ा मामला… होगा खुलासा!
पंजाब हॉटमेल, जालंधर। शहर के सबसे व्यस्ततम इलाकों में से एक भार्गव कैंप मेन बाजार में सोमवार को हुई हथियारबंद लूट की वारदात ने पूरे शहर को दहला दिया। दोपहर के समय विजय ज्वैलर्स की दुकान पर तीन लुटेरे गन प्वाइंट पर घुस आए और दुकानदार को धमकाते हुए 850 ग्राम सोने के गहने और 2.25 लाख रुपए नकद लूटकर फरार हो गए।

इस घटना ने न केवल इलाके में दहशत फैला दी बल्कि पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर भी गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
घटना के तुरंत बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी और कुछ ही घंटों में तीनों लुटेरों की पहचान कर ली। आरोपियों के नाम कुशल, करण और गगन बताए जा रहे हैं, जो थाना भार्गव कैंप क्षेत्र के ही रहने वाले हैं।
पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कई टीमों का गठन कर छापेमारी शुरू कर दी है। सूत्रों के अनुसार, यह मामला केवल लूट नहीं बल्कि रंगदारी से जुड़ा विवाद भी हो सकता है।
बताया जा रहा है कि लुटेरे पहले से ही उक्त ज्वैलर्स से रंगदारी की वसूली करते थे और इस बार जब दुकानदार ने रंगदारी देने से इनकार कर दिया, तो उन्होंने दुकान में घुसकर तोड़फोड़ और लूटपाट की।
इस दौरान इलाके के कई निवासियों ने लुटेरों को पहचानने के बावजूद डर के कारण हस्तक्षेप नहीं किया। लूट के बाद सामने आई सीसीटीवी फुटेज में तीनों आरोपी कपड़े और बैग बदलकर पैदल इलाके से निकलते हुए दिखाई दिए।
फुटेज में साफ देखा गया कि वारदात के सिर्फ 15 मिनट बाद आरोपी अपने कपड़े बदलकर फरार हुए। जांच में यह भी सामने आया कि लुटेरे पैदल ही घटना स्थल पर आए थे।
अब पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि कैंप क्षेत्र से बाहर निकलने के बाद तीनों कहां गए। इसके लिए आसपास के सीसीटीवी कैमरों की बारीकी से जांच की जा रही है।
जालंधर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस का कहना है कि आरोपियों की गिरफ्तारी जल्द की जाएगी और पूरे मामले की हर एंगल से जांच की जा रही है।
इस घटना ने शहरवासियों में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर गहरी चिंता पैदा कर दी है। स्थानीय व्यापारियों ने प्रशासन से मांग की है कि बाजारों में पुलिस पेट्रोलिंग बढ़ाई जाए और रात के समय गश्त को सख्त किया जाए, ताकि ऐसे अपराधों पर लगाम लगाई जा सके।
