BCCIBreaking NewsCentral GovernmentChandigarhCityFeaturedIndiaInternationalMumbaiPositive NewsSportsनई दिल्लीपंजाबराज्य समाचार

Well done Women in Blue: भारत की ऐतिहासिक जीत, ऑस्ट्रेलिया को हराकर तीसरी बार विमेंस वर्ल्ड कप फाइनल में पहुंची टीम इंडिया… See moments

Spread the love

जेमिमा रॉड्रिग्ज की 127 रन की तूफानी पारी, कप्तान कौर का अर्धशतक भी महत्वपूर्ण; रिचा-दीप्ती ने खेली कैमियो

पंजाब हॉटमेल, नवी मुंबई। Well done Women in Blue भारतीय महिला क्रिकेट Indian Womens Team टीम ने इतिहास रच दिया है। DY पाटिल स्टेडियम में खेले गए रोमांचक सेमीफाइनल में भारत ने 7 बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराकर विमेंस वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में तीसरी बार जगह बना ली है। भारत ने 339 रन का विशाल लक्ष्य 48.3 ओवर में 5 विकेट पर चेज कर सबको चौंका दिया।

इस जीत की सबसे बड़ी नायिका रहीं जेमिमा रॉड्रिग्ज, जिन्होंने 134 गेंदों में 127 रन की नाबाद शतकीय पारी खेली और टीम को फिनिशिंग लाइन तक पहुंचाया। उन्होंने अपनी पारी में 14 चौके लगाए और ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुनी गईं।

भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी — टीम ने सिर्फ 59 रन पर दो विकेट खो दिए थे, लेकिन जेमिमा ने कप्तान हरमनप्रीत कौर (89 रन) के साथ 167 रन की शानदार साझेदारी कर मैच का रुख पलट दिया। इसके बाद उन्होंने दीप्ति शर्मा (24 रन), ऋचा घोष (26 रन) और अमनजोत कौर (नाबाद 15 रन) के साथ भी अहम पार्टनरशिप निभाई।

ऑस्ट्रेलिया की ओर से फीबी लिचफील्ड (119), एलिस पेरी (77) और एश्ले गार्डनर (63) ने शानदार बल्लेबाजी की, लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने समय-समय पर ब्रेकथ्रू देकर उन्हें 338 रन पर रोक दिया। भारत के लिए श्री चरणी और दीप्ति शर्मा ने 2-2 विकेट लिए, जबकि क्रांति गौड़, अमनजोत कौर और राधा यादव को एक-एक विकेट मिला।

इस जीत के साथ भारत ने विमेंस वनडे इतिहास का सबसे बड़ा रन चेज (339) पूरा किया — इससे पहले 330 रन का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के नाम था।

अब भारत का मुकाबला 2 नवंबर को साउथ अफ्रीका से फाइनल में होगा। देशभर के क्रिकेटप्रेमियों की नजरें अब इस ऐतिहासिक मुकाबले पर टिकी हैं, जहां टीम इंडिया पहली बार विश्व चैंपियन बनने का सपना साकार करने उतरेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *