Breaking NewsCentral GovernmentChandigarhCityFeaturedHealthIndiaजालंधरनई दिल्लीपंजाबराज्य समाचारलुधियाना

Breaking News: सेहत का रखें ध्यान, सितंबर में ये 112 दवाएं क्वालिटी टेस्ट में फेल, इनमें इतनी पंजाब में बनीं… पढ़ें

Spread the love

पंजाब हॉटमेल, चंडीगढ़/जालंधर। देश में सितंबर महीने के दौरान 112 दवाएं (Medicine) क्वालिटी टेस्ट में फेल पाई गई है। साथ ही एक दवा नकली भी मिली है। साथ ही इनमें पंजाब में बने तीन कफ सिरप समेत 11 दवाएं भी शामिल हैं।

केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (सीडीएससीओ) की रिपोर्ट में इसका खुलासा है। सीडीएससीओ ने एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि केंद्रीय प्रयोगशालाओं में 52 नमूने और राज्य प्रयोगशालाओं में 60 नमूने मानक के अनुरूप नहीं पाए गए हैं। इसी के चलते सीडीएससीओ ने ड्रग अलर्ट जारी किया है।

संगठन के अनुसार दवा को नॉट ऑफ स्टैंडर्ड क्वालिटी यानी एनएसक्यू तभी माना जाता है जब वह गुणवत्ता के किसी तय मानक पर फेल हो जाती है। यह जांच सिर्फ विशेष बैच के लिए की जाती है।

किसी एक बैच के फेल होने का मतलब यह नहीं है कि उस दवा के बाकी सभी बैच या बाजार में उपलब्ध दवा भी खराब है। सीडीएससीओ ने अनुसार कि छत्तीसगढ़ से मिली एक दवा नकली पाई गई। यह एक अनधिकृत निर्माता ने किसी और कंपनी के नाम से बनाई थी।

इस पर जांच और नियम के अनुसार कार्रवाई चल रही है। केंद्र सरकार की तरफ से हर माह दवा के नमूने लिए जाते हैं जिसमें राज्यों की मदद भी ली जाती है।

जांच में मानक से कम या फर्जी दवा मिलने पर उसे तुरंत बाजार से हटाया जाता है।लोगों से केंद्र ने अपील की है कि सिर्फ लाइसेंसी मेडिकल स्टोर से ही दवाएं खरीदें।

अगर किसी भी तरह की गड़बड़ी पाई जाती है तो तुरंत स्थानीय औषधि नियंत्रण अधिकारी को इसकी जानकारी दी जानी चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *