Diwali पर गूंजे मौत के सायरन: चचेरे भाई ने युवक को चाकू मारकर इस वजह से उतारा मौत के घाट… पढ़ें
पंजाब हॉटमेल, जालंधर। पंजाब के जालंधर में Diwali की रात एक और सनसनीखेज वारदात सामने आई है। अर्बन एस्टेट फेज-1 स्थित लेबर कॉलोनी में मंगलवार देर रात एक युवक की उसके ही चचेरे भाई ने चाकू मारकर हत्या कर दी।

बताया जा रहा है कि किसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ, जो बढ़ते-बढ़ते खूनी झगड़े में बदल गया। आरोपी ने युवक की पीठ पर चाकू से वार कर उसकी जान ले ली। फिलहाल थाना सात की पुलिस मौके पर पहुंचकर पीड़ित परिवार के बयान दर्ज कर रही है।
गौरतलब है कि दिवाली की रात रामामंडी इलाके में भी एक युवक की गोली मारकर हत्या की गई थी, जिसके आरोपी अभी तक पुलिस की पकड़ से बाहर हैं।
