71वें National Film award: आज इन सर्वश्रेष्ठ अभिनेता-अभिनेत्री मिलेगा बड़ा सम्मान; राष्ट्रपति मुर्मू करेंगी सम्मानित… इन्हें मिलेगा दादा साहब फाल्के अवॉर्ड
पंजाब हॉटमेल, नई दिल्ली। देश के सबसे प्रतिष्ठित फिल्म समारोहों में से एक, 71वें राष्ट्रीय फिल्म (71th National Film award) पुरस्कार समारोह का आयोजन आज विज्ञान भवन, नई दिल्ली (New Delhi) में किया जाएगा। इस खास अवसर पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Murmu) विजेताओं को सम्मानित करेंगी।

इस बार राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों में शाहरुख खान (Shahrukh Khan) को उनकी ब्लॉकबस्टर फिल्म “जवान” (Jawaan), और विक्रांत मैसी को बायोपिक आधारित प्रेरणादायक फिल्म “12वीं फेल” (12th Fail) के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता (Best Actor) का पुरस्कार प्रदान किया जाएगा।

दोनों ही कलाकारों के अभिनय को दर्शकों और समीक्षकों ने खूब सराहा है। वहीं मलयालम फिल्म इंडस्ट्री के सुपर स्टार (Malayalam film industry) अभिनेता मोहनलाल (actor Mohanlal) को दादा साहेब फालके अवॉर्ड (Dada Saheb falke award) से सम्मानित किया जाएगा।
वहीं, रानी मुखर्जी (Rani Mukherjee) को फिल्म “मिसेज चटर्जी वर्सेस नॉर्वे” (message Chatterjee versus Norway) में दमदार भूमिका निभाने के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री (Best actress) के पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। यह फिल्म एक सच्ची घटना पर आधारित है, जिसमें रानी ने एक मां के संघर्ष को बेहद संवेदनशीलता से पर्दे पर उतारा।
राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार भारतीय सिनेमा (Indian film industry) में उत्कृष्टता को मान्यता देने के लिए हर साल आयोजित किए जाते हैं। इस समारोह में फिल्मों के तकनीकी पक्षों, निर्देशन, लेखन और प्रदर्शन के लिए कलाकारों और फिल्म निर्माताओं को विभिन्न श्रेणियों में पुरस्कार दिए जाते हैं।
71वें संस्करण में कई नई प्रतिभाओं को भी जगह मिली है, जो भारतीय सिनेमा के उज्जवल भविष्य की ओर संकेत करता है। समारोह को लेकर फिल्म जगत में खासा उत्साह है।