श्री Guru रविदास जी का 647वां प्रकाश पर्व: Jalandhar में आस्था का सैलाव, धूमधाम से निकाली शोभायात्रा, पूर्व सीएम चन्नी-सांसद रिंकू- संत महापुरुष सहित कई नेता हुए शामिल
शोभायात्रा और मेले में लोगों की सुरक्षा के मद्देनजर Jalandhar में 1000 पुलिसकर्मी तैनात, मेले में लगी रौनकें
जालंधर। महापुरुषों की पवित्र स्थली महानगर Jalandhar में श्री गुरु रविदास महाराज जी के 647वें प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में शहर के बूटा मंडी सतगुरु रविदास धाम से विशाल शोभा यात्रा निकल गई। प्रकाश पर्व को समर्पित बूटा मंडी में 22 से 25 फरवरी तक मेला चल रहा है। मंदिर में नतमस्तक होने के लिए कांग्रेस से पूर्व सीएम रहे चरमजीत सिंह चन्नी, जालंधर से सांसद सुशील कुमार रिंकू सहित, रविदास टाइगर फोर्स के पंजाब प्रधान जस्सी तल्हन, आदमपुर के पूर्व विधायक पवन टीनू, बसपा नेता बलविंदर कुमार, भाजपा नेता अविनाश चंद्र कलेर, आम आदमी पार्टी के लोकसभा देहाती प्रभारी और व्यापारी स्टीवन कलेर, भाजपा नेता रॉबिन सांपला, आप नेता मोहिंदर भगत, अन्य पॉलिटिकल लीडर और धार्मिक-सामाजिक लोग भी पहुंचे। सुरक्षा के लिए शहर में करीब 1000 से ज्यादा मुलाजिम तैनात किए गए हैं।
Jalandhar में निकाली शोभायात्रा में आया आस्था का सैलाव, भक्तों में लगाए जयकारे
पालकी साहिब में श्री गुरु रविदास जी की मूर्तियां और फोटो रखकर निकाली जा रही शोभायात्रा ने पूरा माहौल ही बदल कर रख दिया है। जालंधर शहर भी पिछले दो दिनों से पूरी तरह से भक्ति रस में डूबा हुआ है। पिछले दो दिनों तक वाराणसी गए श्रद्धालुओं को लेकर निकाले गए नगर कीर्तनों से भी शहर में श्रद्धा का सैलाब देखने को मिला। शोभायात्रा में श्री गुरू रविदास नाम लेवा संगत भजन कीर्तन करते हुए जा रहे हैं। साथ ही कुछ श्रद्धालु भक्ति में लीन होकर नाचते-गाते शोभायात्रा की शोभा को बढ़ा रहे हैं।
शोभा यात्रा In Jalandhar: सांसद, विधायक और डीसी ने लोगों को याद दिलाई श्री गुरु रविदास जी की वाणी
24 फरवरी को मनाए जाने वाले श्री गुरु रविदास जी के 647वें प्रकाश पर्व संबंधी आज शहर में आयोजित भव्य शोभा यात्रा में सांसद सुशील कुमार रिंकू, विधायक शीतल अंगुराल और डिप्टी कमिश्नर विशेष सारंगल ने भाग लिया और लोगों को गुरु की शिक्षाओं पर चलते मानवता की भलाई के लिए काम करने का न्योता दिया। इस मौके पर लोकसभा सदस्य ने श्रद्धालुओं को श्री गुरु रविदास जी के प्रकाश पर्व की बधाई दी और कहा कि श्री गुरु रविदास जी ने संसार को लोक भलाई का मार्ग दिखाया है।
उन्होंने कहा कि गुरु जी की बाणी आज भी हमारा मार्ग प्रकाशित करते हैं, जिनसे प्रेरणा लेकर हमें समाज की भलाई के लिए प्रत्येक वर्ग को साथ लेकर देश व प्रदेश को प्रगति की ऊंचाइयों पर ले जाने में अपना योगदान देना चाहिए। सांसद ने कहा कि श्री गुरु रविदास जी के पवित्र शब्द पूरी मानवता के लिए प्रकाश पुंज है और उनकी शिक्षाओं से मार्गदर्शन लेकर पंजाब सरकार समानता वाला समाज बनाने के लिए अथक प्रयास कर रही है।
विधायक शीतल अंगुराल ने कहा कि श्री गुरु रविदास जी की शिक्षाएं आज के समय में भी पूरी तरह सार्थक है। उन्होंने सभी को गुरु जी द्वारा दी गई आपसी प्रेम, करुणा और समानता की शिक्षाओं को अपने जीवन में अपनाने का न्योता दिया।डिप्टी कमिश्नर विशेष सारंगल ने कहा कि श्री गुरु रविदास जी का जीवन और दर्शन हमें समानता के साथ एक आदर्श समाज बनाने का संदेश देता है।
उन्होंने कहा कि ऐसे पवित्र आयोजनों को लोगों को जाति, रंग, नस्ल, धर्म के भेदभाव बिना मनाना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि जिला प्रशासन ने शोभा यात्रा में लोगों के लिए सुरक्षा, परिवहन, पीने के पानी के प्रबंध किए है ताकि लोग शोभा यात्रा में भाग ले सकें।
इस मौके पर पंजाब कंटेनर एंड वेयरहाउसिंग कॉरपोरेशन की चेयरपर्सन राजविंदर कौर थियाडा, अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर (शहरी विकास) जसबीर सिंह, डीसीपी अंकुर गुप्ता भी मौजूद रहे।
Jalandhar में इन चौकों से होकर गुजरी शोभायात्रा
ये शोभायात्रा बूटा मंडी स्थित सतगुरु रविदास धाम, श्री गुरु रविदास चौक, डॉ. अंबेडकर चौक (नकोदर चौक), भगवान वाल्मीकि चौक (ज्योति चौक), श्री राम चौक (पीएनबी चौक) से होता हुआ मिलाप चौक, शहीद भगत सिंह चौक, अड्डा होशियारपुर, माई हीरा गेट, पटेल चौक, सब्जी मंडी चौक, बस्ती अड्डा से होते हुए वापस गुरु रविदास चौक से सतगुरु रविदास धाम बूटा मंडी में समाप्त होगी।
Jalandhar में बंद रहे शराब के ठेके और मीट की दुकानें
जिला प्रशासन ने आज श्री गुरु रविदास जी की जयंती के अवसर निकाली जाने वाली शोभायात्रा के मद्देनजर शहर में शराब के सभी ठेके बंद रखने के हुक्म जारी किए हैं। डिप्टी कमिश्नर जालंधर विशेष सारंगल ने कहा कि श्री गुरु रविदास जी की जयंती पर सभी की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए आदेश दिए गए हैं कि जहां से भी शोभायात्रा निकलेगी उस क्षेत्र में शराब के ठेके बंद रहेंगे।