हादसे के 46 घंटे: पुलिस के हाथ नहीं आया प्रिंस, कल होगा रिची का अंतिम संस्कार… हस्तियां केपी के घर दुख सांझा करने पहुंची… पढ़ें और देखें
टक्कर मारने के बाद आरोपी ने गुरुद्वारे की बेसमेंट में छुपा दी थी क्रेटा कार, ऐसे हुआ खुलासा लेकिन पुलिस के हाथ से निकल गया…!
महिंदर सिंह केपी के बेटे के एक्सीडेंट केस में खुलासा, आरोपी को 10 साल की जेल तक हो सकती है, अब तक गिरफ्त से बाहर
पंजाब हॉटमेल, जालंधर। महिंदर सिंह केपी के बेटे के साथ हुए सड़क हादसे के मामले में FIR दर्ज होने के बाद बड़ा खुलासा हुआ है। पुलिस जांच में सामने आया है कि एक्सीडेंट के समय गाड़ी शान एंटरप्राइजेज के मालिक प्रिंस चला रहा था। मंगलवार को रिची केपी (36) का अंतिम संस्कार मॉडल टाउन शमशान घाट पर सुबह 11 किया जाएगा। उससे पहले घर पर अंतिम दर्शन के लिए शव को लाया जाएगा।

गंभीर लापरवाही और हादसे की परिस्थितियों को देखते हुए उस पर ऐसे धाराओं में मामला दर्ज किया गया है, जिनके तहत 10 साल तक की सजा हो सकती है।

हैरानी की बात यह है कि FIR दर्ज होने के 45 घंटे बाद भी आरोपी प्रिंस पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। पुलिस की कई टीमें उसकी तलाश में लगातार छापेमारी कर रही हैं।
सूत्रों के अनुसार, प्रिंस पंजाब से बाहर भागने की फिराक में है, और कुछ लोगों का कहना है कि वह पहले ही राज्य की सीमा पार कर चुका है।
इस मामले को लेकर शहर में चर्चाओं का दौर तेज़ है और पीड़ित परिवार न्याय की मांग कर रहा है। प्रिंस ने पुलिस से बचने के लिए गाड़ी गुरुद्वारे की बेसमेंट में छुपा दी थी ताकि गुमराह कर भाग सके।
वहीं पुलिस का कहना है कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं और जल्द ही उसे हिरासत में ले लिया जाएगा।
डेरा ब्यास मुखी और स्थानीय निकाय मंत्री डा.रवजोत सिंह ने मोहिंदर सिंह के.पी. के बेटे के निधन पर शोक व्यक्त किया
डेरा ब्यास मुखी गुरिंदर सिंह ढिल्लों और पंजाब के स्थानीय निकाय मंत्री डा.रवजोत सिंह सोमवार को पूर्व सांसद एंव पूर्व मंत्री मोहिंदर सिंह के.पी. के बेटे रिची के.पी. के निधन पर शोक व्यक्त करने उनके जालंधर स्थित आवास पर पहुंचे।

इस दुख की घड़ी में परिवार के सदस्यों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए, कैबिनेट मंत्री ने ईश्वर से दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करने और परिवार को यह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की।

उन्होंने कहा कि जवान बेटे का निधन परिवार के लिए एक अत्यंत दुखद और अपूरणीय क्षति है।इस दौरान मेयर विनीत धीर, सहकारी कृषि विकास बैंक के अध्यक्ष पवन कुमार टीनू, जालंधर सुधार ट्रस्ट के अध्यक्ष रमणीक सिंह रंधावा,

जिला योजना समिति के अध्यक्ष अमृतपाल सिंह और आप नेता राजविंदर कौर थियाडा भी उपस्थित थे ।गौरतलब है कि पूर्व सांसद मोहिंदर सिंह के.पी. के बेटे रिची के.पी. का कल एक सड़क दुर्घटना में निधन हो गया था।