20 साल की युवती: हाथों और शरीर पर टैटू, कलाई के पास लगी मिली सिरिंज, हत्या या ओवरडोज; पोस्टमार्टम से होगा खुलासा… पढ़ें और देखें
#JalandharNews #PunjabCrime #SuspiciousDeath #Puwaran #LambraPolice#ForensicInvestigation #OverdoseSuspected #UnidentifiedBody #NewYearShock
पंजाब हॉटमेल, जालंधर। लांबड़ा थाना क्षेत्र के गांव पुवारां पुली के पास करीब 20 वर्षीय युवती का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। युवती की बाजू में इंजेक्शन की सिरिंज लगी हुई थी, जबकि पास ही उसके जूते रखे मिले।

दोनों पैरों पर रगड़ों के गहरे जख्म पाए गए हैं, जिससे आशंका जताई जा रही है कि युवती की मौत ओवरडोज से हुई, हालांकि शव को मौके पर फेंके जाने की भी संभावना से इनकार नहीं किया जा रहा।
मृतका के शरीर पर कई टैटू बने हुए हैं—एक बाजू पर भोला, दूसरी बाजू पर सीतारानी और विक्रम, जबकि गर्दन के पास गिल गुदा हुआ है। पुलिस ने शव की शिनाख्त के लिए आसपास के इलाकों में अनाउंसमेंट करवाई, लेकिन अब तक कोई पहचान नहीं हो सकी।
पुलिस के अनुसार, मृतका की जेब से कोई भी ऐसा सामान नहीं मिला जिससे उसकी पहचान हो सके। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
इस संबंध में डीएसपी नरिंदर सिंह औजला ने बताया कि युवती की शिनाख्त के प्रयास लगातार जारी हैं और सभी पहलुओं से मामले की जांच की जा रही है।
जानकारी के मुताबिक, नए साल की सुबह करीब 9 बजे पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना मिली थी कि पुवारां पुली के पास कच्चे रास्ते पर एक युवती का शव पड़ा है, जो गांव निजरां की ओर जाता है।
सूचना मिलते ही थाना लांबड़ा के एसएचओ गुरमीत राम फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की।
