हाकम थापर को मिली नई जिम्मेदारी: डिप्टी डायरेक्टर पद संभालने पर हुआ भव्य सम्मान समारोह… ज्वाइंट डायरेक्टर मनविंदर सिंह ने किया स्वागत
जालंधर/चंडीगढ़। जालंधर के डीपीआरओ (जिला जनसंपर्क अधिकारी) रहे हाकम थापर को पदोन्नति देकर डिप्टी डायरेक्टर बनाया गया है। इस अवसर पर ज्वाइंट डायरेक्टर मनविंदर सिंह ने उन्हें फूलों का गुलदस्ता भेंट कर औपचारिक रूप से डिप्टी डायरेक्टर के पद पर नियुक्त किया। हाकम थापर की इस नई जिम्मेदारी को लेकर शहर में उत्साह और गर्व का माहौल देखने को मिला।

पदभार ग्रहण करने के बाद आयोजित सम्मान समारोह में शहर के कई गणमान्य व्यक्तियों ने हाकम थापर को बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
समारोह के दौरान विभिन्न सामाजिक, राजनीतिक और प्रशासनिक क्षेत्र के लोगों ने उनके कार्यकाल की सराहना की और कहा कि थापर हमेशा ही जनसंपर्क विभाग में समर्पण, पारदर्शिता और सकारात्मक संवाद के लिए जाने जाते रहे हैं।
हाकम थापर ने अपने संबोधन में सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उन्हें जो नई जिम्मेदारी मिली है, उसे वे पूरी निष्ठा और ईमानदारी से निभाएंगे। उन्होंने यह भी कहा कि विभाग और समाज के बीच बेहतर संवाद कायम करना उनकी प्राथमिकता रहेगी।
इस सम्मान समारोह में अधिकारियों, पत्रकारों और समाजसेवियों की अच्छी खासी उपस्थिति रही, जिससे यह स्पष्ट हुआ कि हाकम थापर की कार्यशैली और व्यवहार को समाज में कितनी सराहना मिलती है।
2011 बैच के अधिकारी थापर को लोक संपर्क विभाग में एक दशक से अधिक का अनुभव है। उन्होंने पटियाला, बठिंडा, होशियारपुर, मानसा और जालंधर सहित कई जिलों में डीपीआरओ के तौर पर कार्य किया है। डिप्टी डायरेक्टर के तौर में पदोन्नत होने से पहले, वह जालंधर में जिला लोक संपर्क अधिकारी के तौर पर कार्यरत थे।
पंजाब सरकार और सूचना एवं लोक संपर्क विभाग द्वारा उन पर जताए गए भरोसे के लिए धन्यवाद करते हुए श्री थापर ने कहा कि वह पंजाब सरकार की जन-हितैषी पहलकदमियों के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए प्रतिबद्ध है।
उन्होंने पूरे क्षेत्र में जन भागीदारी और जागरूकता को मजबूत करने के लिए सरकार और नागरिकों के बीच प्रभावी संचार जारी रखने का अपना संकल्प भी दोहराया।