बौखलाहट में पाकिस्तान: श्रीनगर एयरबेस और पंजाब में आदमपुर-जालंधर सहित कई शहरों को टारगेट किया था… AIR Defence System ने मंसूबे नाकाम किए
ऑपरेशन सिंदूर-इजरायल के हार्पी ड्रोन से पाकिस्तानी डिफेंस सिस्टम तबाह किया, भारत के 15 सैन्य ठिकाने निशाने पर थे, रूस से मिला S400 डिफेंस सिस्टम कितना कारगर… पढ़ें
पंजाब हॉटमेल, नई दिल्ली/ चंडीगढ़/जालंधर। ‘Opration Sindoor’ से बौखलाए पाकिस्तान ने बुधवार-गुरुवार की भारत के 15 से ज्यादा सैन्य ठिकानों पर हमला किया। भारत ने रूस से मिले S400 डिफेंस सिस्टम के जरिए इस हमले को नाकाम कर दिया। पाकिस्तान के निशाने पर श्रीनगर एयरबेस और सैन्य कारखाना, आदमपुर एयर फोर्स स्टेशन, जालंधर सहित पंजाब के कई बड़े शहर निशाने पर थे। देर रात पंजाब के कई शहरों में धमाके की आवाज़ें भी सुनीं गई।

जवाबी कार्रवाई में भारत ने गुरुवार सुबह पाकिस्तान का एयर डिफेंस सिस्टम तबाह कर दिया। इसके लिए इजराइल से मिले हार्पी ड्रोन का इस्तेमाल किया गया।

रक्षा मंत्रालय ने गुरुवार दोपहर 2.30 बजे बताया कि पाकिस्तान ने उत्तर और पश्चिम भारत के शहरों को भी निशाना बनाया। इस दौरान अवंतिपोरा, श्रीनगर, जम्मू, पठानकोट, अमृतसर, कपूरथला, जालंधर, लुधियाना, आदमपुर, बठिंडा, चंडीगढ़, नाल, फलोदी, उत्तरलाई और भुज में ड्रोन्स और मिसाइलें दागी गई थीं। इन्हें भी नाकाम कर दिया गया।

भारतीय सेना ने पहले ही सीमाओं पर रूस से मिले S-400 एयर डिफेंस मिसाइल सिस्टम को तैनात कर रखा है, जैसे ही पाकिस्तान ने मिसाइलों से हमला किया, इस सिस्टम को एक्टिव कर दिया गया।
रक्षा मंत्रालय ने बताया कि पाकिस्तान के हमलों के बाद वीरवार सुबह भारतीय सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान में कई स्थानों पर हार्पी ड्रोन से वहां के एयर डिफेंस रडार और सिस्टम को निशाना बनाया। भारत की कार्रवाई उसी क्षेत्र में, तेजी के साथ की गई है जैसी पाकिस्तान ने की थी।
सूत्रों ने बताया कि लाहौर, सियालकोट, कराची में एयर डिफेंस सिस्टम को तबाह कर दिया गया।
border पर तनावके बीच पंजाब के आईपीएल मैचों का वेन्यू बदला, सुरक्षा जरूरी
भारत सरकार ने सुरक्षा को ध्यान मेंरखते हुए पंजाब और दिल्ली के मैचों को दूसरे वेन्यू पर करवाने का सुझाव दिया है। इसके बाद मैचकी लोकेशन्स बदल दी गई है। सुरक्षा कारणों के चलते यह कदमउठाया गया है क्योंकि पंजाब को एक मैच धर्मशालामें भी खेलना था।