Breaking NewsCrimePunjab Policeचंडीगढ़जालंधरदेश-विदेशनई दिल्लीपंजाबराजनीति समाचारराज्य समाचारलुधियाना

बड़ी खबर: CNG प्लांट के विरोध में नेशनल हाईवे जाम करना पड़ सकता है महंगा, कांग्रेस MLA सहित 150 नामजद… हो सकती है गिरफ्तारी, पढ़ें

Spread the love

विधायक बोले- सरकार की धक्के शाही बर्दाश्त नहीं करेंगे और लड़ते रहेंगे, अब ये कदम उठाने को मजबूर न करें

पंजाब हॉटमेल, जालंधर। जालंधर देहात के आदमपुर एरिया में काफी समय से शुगर मिल में लग रहे CNG प्लांट का विरोध कर रहे लोगों और आदमपुर से कांग्रेस विधायक (MLA) सुखविंदर कोटली की मुसीबत बढ़ने वाली है। नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया (NHAI) द्वारा हाईवे जाम की शिकायत पर आदमपुर MLA, नगर कौंसिल के प्रधान समेत 150 अज्ञात लोगों के खिलाफ पुलिस के FIR दर्ज की है।

बता दें कि 6 दिन पहले शुगर मिल में लगने वाले सीएनजी प्लांट के विरोध में जालंधर-जम्मू नेशनल हाईवे को लोगों ने जाम कर दिया था और उसी दिन पहलगाम आतंकी हमले के बाद मृतकों के शव इसी रास्ते से गुजरने थे। सूत्रों की माने तो विधायक के कहने पर ही लोगों ने हाईवे बंद किया था और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की थी। इस दौरान 3 किलोमीटर तक वाहन जाम में फंस गए थे।

नेशनल हाईवे अथॉरिटी इंडिया के अधिकारी जसवंत कुमार के बयानों पर शिकायत दर्ज की गई है। जसवंत सिंह एनएचएआई के साइट इंजीनियर हैं। जसवंत के पास पठानकोट चौक से लेकर जम्मू-कश्मीर तक सुपरवाइजर है।

विधायक सहित इन लोगों को बनाया आरोपी, NHAI बोला- धरने के लिए हाईवे की एक साइड दी थी… टी पॉइंट पर बैठ गए

पुलिस एफआईआर में कांग्रेस के आदमपुर से MLA सुखविंदर सिंह कोटली, राज कुमार राजा, अश्वन भल्ला, विशाल बहल, चरनजीत सिंह, गुरदीप सिंह, लवदीप सिंह उर्फ लकी, अमृतपाल सिंह, राकेश कुमार बग्गा, शीतल सिंह, सूबेदार सरजीत सिंह, राहुल, मनजीत सिंह, मोनू, सुनील खोसला, दीपक मुल्तानी, अरविंदर सिंह झमट, नरिंदर कुमार उर्फ निंदी, अमित अरोड़ा, फौजी, रणजीत सिंह, जतिंदर सिंह अन्य 150 अज्ञात को नामजद किया गया है।

एनएचएआई के अधिकारियों ने कहा- धरने के लिए सभी को एक साइड दी गई थी, जिससे वह एक साइड पर अपना प्रदर्शन शांतिपूर्ण ढंग से कर सकते थे। मगर उन्होंने ऐसा नहीं किया और टी-पॉइंट से हाईवे बंद कर दिया। इस दौरान करीब चार घंटे तक हाईवे पर जाम रहा और लोगों को परेशान होना पड़ा। बार बार अपील करने के बाद भी उक्त धरना खत्म नहीं किया गया है। जिसके बाद उन पर ये एक्शन लिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *