बड़ी खबर: BJP नेता की शह पर “TARA PALACE” के मालिक ने दोबारा तोड़ दी नगर निगम की लगाई सील, Mayor धीर ने कही ये बात… पढ़ें
पंजाब हॉटमेल, जालंधर। Jalandhar Mayor Dhir Angry on Tara palace Owner) सरकार को चूना लगाने वालों पर निगम की कार्रवाई नेताओं के कारण हमेशा सुर्खियों में रही है। महानगर जालंधर में 120 फुटी रोड पर स्थित तारा पैलेस के किराएदार ने एक बार फिर नगर निगम के बिल्डिंग विभाग द्वारा सील किए किए पैलेस को फिर खोल दिया। अब इसमें BJP नेता के शह देने की बात सामने आई है जिसके बाद मेयर जालंधर वनीत धीर ने भी बड़ा बयान दिया है।

जानकारी के मुताबिक नगर निगम ने पैलेस को एक सप्ताह में दोबारा सील किया था जिसके ताले तोड़कर भगवंत मान सरकार को खुला चैलेंज किया है। मिली जानकारी के अनुसार बीती देर रात नगरनिगम के बिल्डिंग ब्रांच टीम ने तारा पैलेस को एक बार फिर सीलकर दिया लेकिन जैसे ही पहले सील होने की खबर तारा पैलेस केकिराएदार को पता लगा उसने अपने कुछ साथियों को बुलाकरदोबारा सील तोड़ दिया।

गौरतलब है कि नगर निगम के बिल्डिंग ब्रांचटीम ने 27 फरवरी को भी उक्क्त पैलेस को सील किया था लेकिन पैलेस के किराएदार ने एक भाजपा नेता की शह पर सील किए हुए ताले तोड़कर बाहर फेंक दिया था।
उधर मेयर वनीत धीर से बात की गई तो उन्होंने बताया कि दोबारा पैलेस सील तोड़ने की सूचना मिल चुकी। उक्त संचालक और पैलेस के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। सरकार को चूना लगाने वाले और सरकारी आदेशों को ठेंगा दिखाने वालों को बख्शेंगे नहीं, इससे अधिकारियों और कर्मचारियों का मनोबल गिरता है।