Breaking Newsजालंधरडेवलपमेंटपंजाबफीचर्सबिजनेसराज्य समाचार

बड़ी खबर: शहर के व्यस्त बाजार के दुकानदारों का AAP सरकार पर फूटा गुस्सा, पार्षद शैरी चड्ढा उठायेंगे ये कदम… पढ़ें और देखें

Spread the love

पार्षद बोले- कारोबारियों को हो रहा घाटा; अधिकारियों के कार्यालयों का करेंगे घेराव

पंजाब हॉटमेल, जालंधर। महानगर जालंधर के सबसे व्यस्त बाजारों में एक रैणक बाजार का दुकानदार आम आदमी पार्टी की सरकार से खुश नहीं है और सोमवार को सभी ने इकट्ठा हो कर प्रदर्शन किया। दुकानदारों का आरोप है कि बाजार में लाइट न आने से उनका भारी नुकसान हो रहा है। जिनकी दुकानें बड़ी हैं, उनका 2-2 हजार से ज्यादा का डीजल लग रहा है।

मौके पर पहुंचे पार्षद शैरी चड्ढा ने दुकानदारों के साथ मिलकर सरकार के खिलाफ रोष व्यक्त किया और कहा कि अगर कल तक लाइट का पक्का हल नहीं निकलता तो हम बिजली विभाग के अधिकारियों के ऑफिस घेरेंगे। साथ ही उनकी भी लाइट बंद की जाएगी। जिससे उन्हें पता चल सके कि कोई गरीब व्यक्ति कैसे बिना लाइट के रहता है।पार्षद बोले- पंजाब में इससे बुरी सरकार कभी नहीं आईपार्षद शैरी चड्ढा ने बताया कि बाजार में कई गरीब दुकानदार हैं, जिनका काम ही बिजली पर है। मगर वह कल से ही अपने कामों से वांछित हैं।

पार्षद चड्ढा ने आगे कहा- रविवार से ही ये हाल है। रविवार बाजार के लिए आय का दिन होता है, छुट्टी के दिन ग्राहक ज्यादा आता है। मगर बिजली न होने के कारण सारा काम बर्बाद हो गया। दुकानदारों के काम डाउन चले गए हैं। पार्षद ने कहा कि पिछले दो दिनों से आधा आधा घंटा कहकर पूरा दिन लाइट काटी गई। ऐसे में हमें परेशान होना पड़ रहा है। बाजार में काम करने वाले दुकानदार ने कहा- लाइट का कुछ नहीं पता चलता, कब आती है और कब चली जाती है। शिकायतें की गई, मगर उनका कोई जवाब नहीं मिला।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *