बड़ी खबर: रमन अरोड़ा के बाद अब 500 करोड़ के घोटाले पर सख्त एक्शन की तैयारी, इंप्रूवमेंट ट्रस्ट फिर सवालों के घेरे में
जालंधर। पंजाब सरकार की भ्रष्टाचार के खिलाफ मुहिम अब तेज होती दिख रही है। विधायक रमन अरोड़ा, नगर निगम के एटीपी सुखदेव वशिष्ठ, बिल्डिंग ब्रांच की इंस्पेक्टर हरप्रीत कौर और कारोबारी महेश मखीजा की गिरफ्तारी के बाद अब सरकार का ध्यान 500 करोड़ रुपए के इंप्रूवमेंट ट्रस्ट घोटाले की ओर गया है। माना जा रहा है कि इस घोटाले में भी जल्द बड़ी कार्रवाई हो सकती है।

सूत्रों के मुताबिक इंप्रूवमेंट ट्रस्ट वर्षों से विवादों में घिरा रहा है। न तो योजनाएं समय पर पूरी हो पा रही हैं और न ही लोगों का पैसा लौटाया गया है। 34 प्लॉटों से जुड़े दस्तावेजों की जांच 2022 से लंबित है, जिसे लेकर विजिलेंस ने लोकल बॉडी विभाग को पत्र लिखा था। लेकिन निजी हितों के चलते न तो फाइलें भेजी गईं और न ही जांच आगे बढ़ पाई।
सूर्या एन्क्लेव, ऋषि नगर, ट्रांसपोर्ट नगर और मास्टर तारा सिंह नगर जैसी योजनाओं में गलत अलॉटमेंट, बिना फीस रजिस्ट्रियां और नाजायज़ कब्जे जैसे गंभीर आरोप सामने आए हैं। यहां तक कि सुप्रीम कोर्ट के आदेशों के बावजूद कुछ प्लॉटों को मिलीभगत से अलॉट कर दिया गया।
पंजाब सरकार द्वारा अपने ही विधायक पर कार्रवाई के बाद जनता में उम्मीद जगी है कि अब इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के इस बहुचर्चित घोटाले में भी सख्त कदम उठाए जाएंगे। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने साफ कर दिया है कि भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई में पार्टीबाजी नहीं चलेगी।
अधिकारियों ने साधी चुप्पी
मामले में ईओ राजेश चौधरी और लोकल बॉडी डायरेक्टर गुरप्रीत सिंह खैहरा से संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन दोनों ने प्रतिक्रिया नहीं दी। जैसे ही अधिकारियों का पक्ष सामने आएगा, उसे प्रमुखता से प्रकाशित किया जाएगा।
इन प्लॉट की मंगवाई गई थीं फाइलें
चीफ विजीलैंस अफसर को भेजे गए लैटर में कुल 34 प्लॉटों की फाईल पूरे रिकार्ड के साथ तलब की गई थी। जिसमें सूर्या एन्कलेव एक्सटेंशन स्कीम के प्लॉट नं 2-सी, 3-सी, 4-सी, 5-सी, 6-सी, 7-सी, 8-सी, 9-सी, 10-सी, 11-सी, 12-सी, 14-सी, 25-सी. 26-स4, 27-स4, 29-सी, 33-सी, 34-सी, 35-सी, 39-सी, 42-सी शामिल हैं। इसी तरह से ऋषि नगर के प्लॉट नं 1425, ट्रांसपोर्ट नगर के प्लॉट नं 4,5,6,7, 28, 29, 130, मास्टर तारा सिंह नगर के प्लॉट नं 59 और 50 के साथ गोपाल नगर 31.78 ऐकड़ स्कीम के प्लॉट नं 9 व 16 शामिल हैं।