बड़ी खबर: मॉडल टाउन सांझ मार्किट एसोसिएशन के ‘President’ बने राजीव दुग्गल, बोले- शॉपकीपर्स के हक में सदैव खड़ा रहूंगा
मॉडल टाउन मार्किट की तरक्की और शान के लिए हरसंभव प्रयास करूंगा, सुंदर, आकर्षक व Beggar फ्री बनाऊंगा
पंजाब हॉटमेल, जालंधर। Rajiv Duggal Appoint Sanjh Model Town Market Association president) सांझ माडल टाऊन मार्किट एसोसिएशन की बीते दिन हुई मीटिंग में राजीव दुग्गल को प्रधान सर्वसम्मति से चुना गया। जिनकी ताजपोशी और नई कार्यकारिणी गठित करने को लेकर वीरवार को होटल एंबेसडर में कार्यक्रम आयोजित किया गया।

जिसमें लखबीर सिंह लाली घुम्मण चेयरमैन, सुखबीर सिंह सुक्खी सीनीयर वाईस चेयरमैन, रमेश लखनपाल वाईस प्रेजिडेंट, सुखविंदर सिंह नंद्रा महासचिव, सुरिन्द्र पाल सिंह ढींगरा कैशियर, अंतरप्रीत सिंह (रॉबिन) को आर्गेनाइजिंग सैक्रेटरी, दिवजोत सिंह को जॉइंट सैक्रेटरी, मनोज मेहता को एडवाइजर, मनजोग सिंह को कोआर्डीनेटर, अवनीत सिंह को लीगल एडवाइजर नियुक्त किया गया।
इस मौके पर गीता मंदिर माडल टाऊन के प्रधान विजय खुल्लर विशेष तौर पर उपस्थित हुए। इसके साथ ही जीएस नागपाल, अनिल अरोड़ा, भूपिंदर सिंह, ए.एस. भाटिया तथा जसवंत सिंह को पैटर्न बनाया गया है।
वार्ता दौरान सांझ माडल टाऊन मार्किट एसोसिएशन के प्रधान राजीव दुग्गल ने भरोसा दिलाया कि माडल टाऊन मार्किट को सुंदर और आकर्षक बनाया जाएगा। एक और जहां शॉपकीपर्स की समस्याएं दूर कर राहत दी जाएगी और ऐसा माहौल बनाया जाएगा कि शहरवासी और ग्राहक माडल टाऊन मार्किट में आकर खरीदारी करें।
राजीव दुग्गल ने कहा कि चूंकि वे पिछले कई सालों से मार्किट में हैं और समस्याओँ से भलि भांति भी परिचित हैं। एक-एक करके शॉपकीपर्स की समस्याओं से निज़ात दिलवाने के लिए वे दिन रात काम करेंगे। राजीव दुग्गल ने आश्वासन दिया कि मार्किट के हितों की खातिर वे दिन रात एक कर देंगे।
उनका एक ही उद्देश्य रहेगा कि मार्किट का ऐसा सौंदर्यीकरण हो ताकि कारोबार के अवसर बनें। उनका सपना है कि माडल टाऊन मार्किट को ऐसे बनाए कि दूर शहरों से भी लोग एक बार देखने को उत्सुक जरूर रहें।राजीव दुग्गल ने कहा कि मार्किट में भिखारियों के कारण काफी परेशानी आती थी, उनके द्वारा भिखारियों पर लिए गए एक्शन के पश्चात शॉपकीपर्स को राहत मिली है।