Breaking NewsCrimeMunicipal corporation JalandharPunjab Policeचंडीगढ़जालंधरजालंधर नगर निगमपंजाबफीचर्सराजनीति समाचारराज्य समाचार

बड़ी खबर: फ़ंक्शन है तो तारा पैलेस बुक न करवाएं… तीन बार सील किया तो तोड़ दी थी अब चल गया बुलडोजर, राजनीतिक धौंस दिखाता था मालिक

Spread the love

निगम का एक्शन, कमिश्नर गौतम जैन को बार-बार दी चुनौती; तीन अन्य जगहों पर भी हुई कार्रवाई

पंजाब हॉटमेल, जालंधर। महानगर जालंधर में आप अगर 120 फुटी रोड पर रहते हैं और फंक्शन के लिए तारा पैलेस बुक कर रहे हैं तो रुक जाएं, रंग में भंग पड़ सकता है। क्योंकि तारा पैलेस पर शुक्रवार को नगर निगम की बिल्डिंग ब्रांच टीम कार्रवाई करते हुए तारा पैलेस पर बुलडोजर चलवा दिया।

बता दें कि उक्त पैलेस मालिक को कई बार नोटिस जारी किया जा चुका था, मगर उक्त पैलेस मालिक ने हमेशा नगर निगम द्वारा लगाई गई सील को तोड़ा और दोबारा से काम शुरू कर दिया। जानकारी के मुताबिक नगर निगम ने तीन बार तारा पैलेस को सील किया था और राजनीतिक धौंस दिखाकर मालिक ने खुद ही सील तोड़ दी थी।

मेयर और कमिश्नर ने जांच के बाद दिए थे कार्रवाई के आदेश

इसे लेकर जालंधर नगर निगम के मेयर वनीत धीर और कमिश्नर गौतम जैन ने मामले की जांच के बाद कार्रवाई के आदेश दिए थे। अब आज यानी शुक्रवार को बिल्डिंग ब्रांच द्वारा उक्त पैलेस पर बुलडोजर चलवा दिया गया।

नगर निगम द्वारा की गई कार्रवाई के दौरान मौके पर भारी पुलिस फोर्स तैनात की थी। एटीसी सुखदेव की टीम की ओर से इंस्पेक्टर अजय, राजू माही, मोहित और मोहिंदर गए थे। जिनके द्वारा ये कार्रवाई की गई।

तीन अन्य निर्माणों पर नगर-निगम की कार्रवाई

जानकारी के अनुसार आज यानी शुक्रवार को कुल 4 जगहों पर कार्रवाई की गई। सबसे बड़ी कार्रवाई तारा पैलेस पर हुई। चारों के खिलाफ कार्रवाई करने से पहले निगम निगम की ओर से नोटिस भी जारी किया गया था और मामले में पूरी लीगल कार्रवाई करवाने का कहा था।

मगर आरोप है कि उक्त लोगों ने अवैध रूप से निर्माण किया और अपने अपने दुकानें, घर और कब्जे किए। जिसके चलते आज कार्रवाई गई। नगर निगम कमिश्नर गौतम जैन द्वारा की गई सख्ती के बाद ये कार्रवाई अमल में लाई गई।

क्या बोले एटीपी

नगर निगम जालंधर के बिल्डिंग ब्रांच के एटीपी सुखदेव शर्मा ने बताया कि पहले कार्रवाई तारा पैलेस, दूसरी रत्न नगर में अवैध घरों का निर्माण, और दुकान सील, काला संघा में 5 एकड़ की कॉलोनी तोड़ी और आखिरी में ओल्ड ग्रीन एवेन्यू एक कार्रवाई की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *