Breaking NewsCrimePunjab Policeचंडीगढ़जालंधरदेश-विदेशपंजाबराज्य समाचार

बड़ी खबर: पुलिस ने किया कुख्यात तस्कर का Encounter, हत्या, हत्या के प्रयास और लूटपाट के कई मामलों था वांछित

Spread the love

पंजाब हॉटमेल, जालंधर। Jalandhar Rural Police Encounter of Hard-core Criminal) जालंधर देहात पुलिस ने वीरवार सुबह मकसूदां एरिया में पेशेवर अपराधी (Hard-core Criminal) का एनकाउंटर किया है। पुलिस (Police) की गोली लगने से खतरनाक गैंगस्टर साजन नैय्यर घायल हो गया है। उसको अस्पताल दाखिल करवाया गया है। आरोपी के पास से मौके पर तीन पिस्टल (Pistols) बरामद किए हैं। खतरनाक गैंगस्टर पंजाब पुलिस को हत्या, हत्या के प्रयास, लूटपाट के 20 से ज्यादा मामलों (Case’s) मे वांछित था।

जानकारी के मुताबिक जालंधर देहात के सीआईए स्टाफ की टीम द्वारा सुबह लगभग 5.30 बजे मकसूदां थाना के अंर्तगत आते गांव अमानतखां के निकट नाका पर बाईक सवार युवक को रोका गया। पुलिस टीम को देख कर बाईक सवार युवक ने पुलिस पर फायर कर दिया और गांव नंगल की तरफ भाग निकला। सीआईए स्टाफ ने पीछा किया और कुछ दूरी पर आरोपी को घेर लिया। क्रास फायरिंग के दौरान पुलिस की गोली गैंगस्टर साजन नैय्यर की टांग पर लगी।

सूचना मिलते ही जालंधर देहात के एस.एस.पी. हरविन्द्र विर्क, एसपी इनवेस्टीगेशन सर्बजीत राए, डी.एस.पी. करतारपुर विजय कंवरपाल, डीएसपी इन्द्रजीत सिंह मौके पर पहुंचे। जालंधर देहात के एसएसपी के मुताबिक गैंगस्टर की पहचान साजन नैय्यर के रूप में हुई है। साजन नैय्यर के खिलाफ अमृतसर, फिरोज़पुर, गुरदासपुर जिलों में 20 के करीब अपराधिक केस दर्ज हैं। आरोपी से मौके पर तीन पिस्टल भी बरामद किए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *