बड़ी खबर: आखिरकार व्यापारियों की सरकार ने सुनी… स्पोर्ट्स एंड सर्जिकल कांप्लेक्स में फायर ब्रिगेड स्टेशन का हुआ उद्घाटन… देखें
इंडस्ट्री इकाइयों में आग की सूचना पर तुरंत पहुंचेगी गाड़ियां, नहीं होगा नुकसान
पंजाब हॉटमेल, जालंधर। व्यापारियों की मांगों को पूरा करते हुए सरकार ने स्पोर्ट्स एंड सर्जिकल कांप्लेक्स में फायर ब्रिगेड स्टेशन स्थापित कर दिया। जिसका उद्घाटन सोमवार को कैबिनेट मंत्री मोहिंदर भगत, मेयर वनीत धीर, आप के शहरी प्रधान अमृत पाल सिंह, पार्षद हरजिंदर सिंह लांबा और अन्य ने किया।

निगम कमिश्नर गौतम ने किया। नगर निगम जालंधर के प्रयासों से बनकर तैयार हुए फायर ब्रिगेड स्टेशन में लगभग एक करोड़ 29 लाख का खर्च आया है। स्पोर्ट्स एंड सर्जिकल कांप्लेक्स में फायर ब्रिगेड स्टेशन स्थापित होने से लेदर कंपलेक्स सहित आसपास की व्यापारिक इकाइयों में अगर आग लगती है तो सूचना मिलती ही तुरंत गाड़ियां पहुंचेगी।

इससे पहले शहर के बीच में स्थित फायर ब्रिगेड स्टेशन से गाड़ियां पहुंचने में काफी टाइम लग जाता था जिससे व्यापारियों का काफी नुकसान होता था। व्यापारी काफी लंबे समय से एरिया में फायर स्टेशन बनाने की मांग कर रहे थे।