Breaking NewsChandigarhCrimePunjab Policeपंजाबफरीदकोटराज्य समाचार

फरीदकोट में बड़ी नशा तस्करी का भंडाफोड़: पाकिस्तान से ड्रोन के जरिए आई 12 किलो हेरोइन, दो तस्कर गिरफ्तार

Spread the love

पंजाब हॉटमेल, फरीदकोट/जालंधर। जिला पुलिस ने नशा तस्करों के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल करते हुए 12 किलो 100 ग्राम हेरोइन बरामद की है। इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनकी पहचान गांव झाड़ीवाला निवासी सुखप्रीत सिंह और फिरोजपुर निवासी कादर सिंह के रूप में हुई है।

ड्रोन से पहुंची थी नशे की खेप

पुलिस जांच में सामने आया है कि यह हेरोइन पड़ोसी देश पाकिस्तान से ड्रोन के जरिए भारत भेजी गई थी। आरोपियों ने इस खेप को गांव झाड़ीवाला के एक घर में छिपा रखा था और इसकी आगे सप्लाई की तैयारी में थे।

गुप्त सूचना पर हुई कार्रवाई

थाना सदर फरीदकोट के एसएचओ इंस्पेक्टर राजेश कुमार के नेतृत्व में गश्त व चेकिंग के दौरान पुलिस को पुख्ता जानकारी मिली कि गांव झाड़ीवाला में हेरोइन की एक बड़ी खेप छुपाई गई है। सूचना के आधार पर तुरंत छापेमारी की गई, जिसमें दोनों आरोपी गिरफ्तार हुए और हेरोइन बरामद की गई।

जल्द होगी प्रेस कॉन्फ्रेंस

इस बड़ी बरामदगी को लेकर एसएसपी डॉ. प्रज्ञा जैन जल्द ही प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस पूरे मामले की विस्तृत जानकारी देंगी। फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है ताकि इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों तक भी पहुंचा जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *