फगवाड़ा में पुलिस रिश्वतकांड: सीआईए इंचार्ज समेत चार अफसर गिरफ्तार… लाखों की घूस, DIG सिंगला ने दी जानकारी
नशा तस्करों पर दिखाई थी मेहरबानी, लगातार दागदार हो रही पंजाब पुलिस की छवि को सुधारने की कवायद
पंजाब हॉटमेल/जालंधर/कपूरथला/पंजाब। Zero tolerance in Punjab, police arrested CIA incharge and his colleague) फगवाड़ा पुलिस विभाग में भ्रष्टाचार का बड़ा मामला सामने आया है, जहां सीआईए स्टाफ के इंचार्ज बिसमान सिंह माही सहित चार पुलिसकर्मियों को रिश्वत के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। इन अधिकारियों पर एक ड्रग तस्कर को छोड़ने के बदले 2.5 लाख रुपये रिश्वत लेने का आरोप है।

डीआईजी ने किया खुलासा
जालंधर रेंज के डीआईजी नवीन सिंगला ने बताया कि इन अधिकारियों ने कुछ दिन पहले एक ड्रग तस्कर को हिरासत में लिया था, लेकिन रिश्वत लेकर उसे भगाने में मदद की गई। इसके बदले में तस्कर के परिजनों से 2.5 लाख रुपये वसूले गए।
गिरफ्तार अफसरों की पहचान
गिरफ्तार किए गए पुलिसकर्मियों में शामिल हैं:बिसमान सिंह माही (सीआईए इंचार्ज)एसएसआई निर्मल कुमारएसएसआई जसविंदर सिंहहेड कांस्टेबल जगरूप सिंह”।
भ्रष्टाचार को नहीं दी जाएगी जगह”: डीआईजी
डीआईजी सिंगला ने स्पष्ट किया कि पुलिस विभाग में भ्रष्टाचार को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। मामले की गंभीरता से जांच चल रही है, और भविष्य में अन्य भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।
अदालती कार्रवाई शुरू
गिरफ्तार आरोपियों को मेडिकल जांच के बाद कोर्ट में पेश किया जाएगा। सदर थाना फगवाड़ा में इनके खिलाफ औपचारिक केस दर्ज कर लिया गया है।यह मामला पंजाब पुलिस की छवि को गहरा धक्का देता है और आने वाले समय में विभागीय सख्ती की संभावना को भी दर्शाता है।