Breaking NewsChandigarhFeaturedPunjab Hotmailअमृतसरजालंधरदेश-विदेशपंजाबपटियालामौसमराज्य समाचारलुधियाना

पंजाब में #weather में बड़ा उलटफेर: 12 जिलों में यलो अलर्ट, अगले 3 दिन तक गरज-चमक और भारी बारिश की चेतावनी

Spread the love

पंजाब हॉटमेल, चंडीगढ़/पटियाला/जालंधर। पंजाब में दक्षिण-पश्चिम मानसून की सक्रियता के चलते मौसम ने अचानक करवट ले ली है। 28 जून से शुरू होकर अगले 3-4 दिनों तक राज्य में कई जगहों पर हल्की से लेकर भारी बारिश की संभावना जताई गई है। इसी के चलते 12 जिलों में यलो अलर्ट जारी किया गया है।

आज (28 जून) जिन जिलों में बारिश की संभावना जताई गई है, उनमें पठानकोट, गुरदासपुर, होशियारपुर, नवांशहर, रूपनगर, मोहाली, फतेहगढ़ साहिब, पटियाला, संगरूर, लुधियाना, जालंधर और कपूरथला शामिल हैं। इन क्षेत्रों में गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।

बारिश न होने वाले क्षेत्रों में अधिकतम तापमान में औसतन 3.1°C की वृद्धि दर्ज की गई है। बठिंडा राज्य का सबसे गर्म जिला रहा, जहां तापमान 39°C तक पहुंच गया।

इसके अलावा अमृतसर में 34°C, लुधियाना में 36.1°C, पटियाला में 36.8°C और पठानकोट में 34.6°C तापमान रिकॉर्ड किया गया।

आगामी दिनों का पूर्वानुमान

29 जून: नवांशहर, लुधियाना, संगरूर, मलेरकोटला, पटियाला, मोहाली और रूपनगर जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश का अनुमान है। वहीं, मुक्तसर, फरीदकोट, मोगा और बठिंडा जैसे दक्षिण-पश्चिमी जिलों में बादल छाए रहने और हल्की बारिश की संभावना जताई गई है।

30 जून: राज्य के अधिकांश जिलों में गरज-चमक और बारिश की संभावना बनी रहेगी। विशेष रूप से पठानकोट, अमृतसर, कपूरथला, जालंधर, होशियारपुर, मोहाली, संगरूर और पटियाला में फिर से यलो अलर्ट जारी किया गया है।

सतर्कता जरूरी

मौसम विभाग ने लोगों को सतर्क रहने और अनावश्यक यात्रा से बचने की सलाह दी है। निचले इलाकों में जलभराव की स्थिति बनने की आशंका है। किसान वर्ग और आम जनता को मौसम संबंधी ताज़ा जानकारी पर ध्यान देने और जरूरी एहतियात बरतने की अपील की गई है।

राज्य में मानसून की यह लहर राहत तो लेकर आई है, लेकिन साथ ही सावधानी भी जरूरी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *