Breaking NewsCrimeMunicipal corporation JalandharPunjab Policeचंडीगढ़जालंधरपंजाबराज्य समाचार

‘ड्रग्स के खिलाफ जंग’ में बड़ी कार्रवाई: गढ़ा में नशा तस्करों का अवैध निर्माण ढहाया… दो भाईयों ने अवैध तरीके से किया था कब्जा

Spread the love

एसीपी रूपदीप कौर ने बताया- तस्करों पर 12 से अधिक मामले दर्ज, लंबे समय से बेच रहे थे नशा

पंजाब हॉटमेल, जालंधर। मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व में जारी ‘नशे के खिलाफ जंग’ अभियान के तहत जालंधर कमिश्नरेट पुलिस और नगर निगम ने एक और बड़ी कार्रवाई की। गढ़ा क्षेत्र के फगवाड़ी मोहल्ला में ड्रग तस्करों द्वारा बनाए गए अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया गया।

पुलिस कमिश्नर धनप्रीत कौर ने बताया कि ड्रग तस्करों साहिल अटवाल उर्फ काली और उसके भाई संजीव अटवाल के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कुल 12 मामले दर्ज हैं। इनमें हेरोइन, प्रतिबंधित गोलियां और अन्य मादक पदार्थों की भारी मात्रा में जब्ती भी शामिल है। संजीव वर्तमान में जेल में बंद है, जबकि साहिल फरार है।

कमिश्नर ने बताया कि अवैध ढांचे का निर्माण नशे के धंधे से कमाई गई रकम से किया गया था। नगर निगम और पुलिस की संयुक्त टीम ने एसीपी रूपदीप कौर और सहायक नगर योजनाकार पूजा मान के नेतृत्व में त्वरित कार्रवाई करते हुए निर्माण को ध्वस्त किया।

उन्होंने कहा कि दोनों आरोपी आदतन अपराधी हैं, और हर एक के खिलाफ एनडीपीएस समेत छह आपराधिक मामले दर्ज हैं।कमिश्नरेट पुलिस ने दोहराया कि नशे के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत लगातार ऐसे अवैध निर्माणों को तोड़ा जाएगा।

प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे नशा मुक्त जालंधर बनाने में सहयोग करें।

पृष्ठभूमि में लगातार तेज हो रहा अभियान

गौरतलब है कि राज्य भर में इसी तरह की कई कार्रवाइयों में नशा तस्करों की संपत्तियां जब्त और ध्वस्त की जा चुकी हैं, जिससे यह स्पष्ट संदेश दिया जा रहा है कि पंजाब में नशे के धंधे को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *