ज्योति नगर में प्रधान के प्रयास से लगवाए गए ट्यूबवेल का ट्रस्ट चेयरपर्सन राजविंदर कौर थियाडा ने किया उद्घाटन, लोगों में खुशी
पंजाब हॉटमेल, जालंधर। ज्योति नगर में इलाके के प्रधान के प्रयास से लगवाए गए ट्यूबवेल का उद्घाटन ट्रस्ट की चेयरपर्सन मैडम राजविंदर कौर थियाडा द्वारा किया इस अवसर पर पार्षद महोदया अनूप कौर द्वारा थियाडा का स्वागत एवं सम्मान किया गया।

मौके पर ज्योति नगर वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष सरदार सुरिंदरपाल सिंह, एचपी सिंह जी, हैप्पी औजला, परनीत सिंह, विनोद कपूर जी, मुखवैन सिंह ओलंपियन, मनदीप सिंह, अमित शर्मा, रविंदर सिंह, वरिंदर जीत सिंह, गुरदेव संधू, गुरचरण सिंह सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति व क्षेत्रवासी उपस्थित थे।

मैडम थियाडा ने इलाके के लोगो को आश्वासन दिया कि विकास कार्यों में कोई कमी नहीं आने दी जायेगी। उनकी सरकार करप्शन के जीरो टॉलरेंस पर काम कर रही है।