जालंधर सेंट्रल के MLA रमन अरोड़ा के नाम से फर्जीवाड़ा: राज्यसभा नामांकन में जाली सिग्नेचर और फर्जी मोहर का खुलासा
पंजाब हॉटमेल, जालंधर। जालंधर सेंट्रल के विधायक रमन अरोड़ा के नाम पर एक नया फर्जीवाड़ा सामने आया है। भ्रष्टाचार के आरोपों में जेल से रिहा हुए रमन अरोड़ा का नाम राज्यसभा नामांकन के फर्जी प्रस्तावक पत्र में शामिल कर दिया गया।

जानकारी के मुताबिक, जयपुर निवासी नवीन चतुर्वेदी ने पंजाब के करीब 20 विधायकों के फर्जी हस्ताक्षर और नकली मुहरें लगाकर विधानसभा सचिव को राज्यसभा सीट के लिए प्रस्तावित पत्र सौंपा।
इस सूची में रमन अरोड़ा का नाम और जाली सिग्नेचर भी जोड़े गए।
चौंकाने वाली बात यह है कि नवीन ने दस्तावेजों में अरोड़ा को “पेशे से वकील” बताया, जबकि वे राजनीति में आने से पहले कपड़ा व्यापारी थे।
रमन अरोड़ा ने खुद सोशल मीडिया पर विधानसभा सचिव को संबोधित पत्र जारी कर यह स्पष्ट किया कि उन्होंने किसी भी “नवीन” नामक व्यक्ति को राज्यसभा चुनाव के लिए प्रस्तावित नहीं किया है।
उन्होंने इसे स्पष्ट फर्जीवाड़ा बताया और कार्रवाई की मांग की।अब इस मामले ने पंजाब की राजनीति में हलचल मचा दी है, क्योंकि कई अन्य विधायकों के नाम भी फर्जी प्रस्तावक सूची में शामिल हैं। विधानसभा सचिवालय और पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।