Breaking NewsCrimeNIAPunjab Policeचंडीगढ़जालंधरदेश-विदेशपंजाबराज्य समाचार

जालंधर में BJP नेता के घर पहुंची NIA, ग्रेनेड हमले के आरोपी के साथ क्राइम सीन रीक्रिएट… जांच में आएगी तेजी

Spread the love

पंजाब हॉटमेल, जालंधर। जालंधर में हुए ग्रेनेड हमले की जांच में तेजी लाते हुए राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की टीम ने सोमवार को भाजपा नेता और पूर्व मंत्री मनोरंजन कालिया के घर पहुंचकर क्राइम सीन को रीक्रिएट किया। टीम के साथ वह आरोपी भी मौजूद था, जिसने कथित तौर पर कालिया के घर पर ग्रेनेड फेंका था।

आरोपी को हथकड़ी लगाकर घटनास्थल लाया गया और उससे मौके पर ही पूरी वारदात को दोहरवाया गया।कालिया के करीबी राजीव वालिया के मुताबिक, दिल्ली नंबर की गाड़ी में आए एनआईए अधिकारियों ने स्थानीय थाना डिवीजन नंबर-3 की पुलिस के साथ मिलकर जांच की।

टीम केवल 3 से 5 मिनट के लिए ही रुकी और घटनास्थल का बाहरी निरीक्षण किया। वे अंदर नहीं गए और पूछताछ के बाद वापस लौट गए।पूर्व मंत्री मनोरंजन कालिया ने बताया कि जब टीम उनके घर आई, वह बाहर थे। बाद में उन्हें पता चला कि एनआईए की टीम आई थी और आरोपी को साथ लेकर घटना की पुष्टि की गई थी।

गौरतलब है कि इस हमले की जिम्मेदारी ISI से जुड़े आतंकी ‘पासियां’ ने ली थी। इस केस को अब राष्ट्रीय सुरक्षा से जोड़कर देखा जा रहा है, जिससे जांच और भी गंभीर हो गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *