Breaking NewsBusinessCrimePunjab HotmailPunjab Policeचंडीगढ़जालंधरपंजाबराज्य समाचार

जालंधर में साइकिल दुकान पर जोरदार धमाका: कंप्रेसर फटने से उड़ी छत, 15 फीट दूर जा गिरा मशीन का हिस्सा, बड़ा हादसा टला

Spread the love

पंजाब हॉटमेल, जालंधर। Compressor blast in Jalandhar) जालंधर शहर के सोढल चौक के पास शुक्रवार को उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब एक साइकिल रिपेयर की दुकान में जोरदार धमाका हुआ। यह धमाका दुकान में रखे एयर कंप्रेसर के अचानक फटने से हुआ, जिससे पूरी दुकान हिल गई और उसकी छत पूरी तरह उड़ गई। धमाके की गूंज इतनी भयानक थी कि दो-तीन गलियों तक लोग घरों से बाहर निकल आए।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, धमाके के कारण दुकान का कंप्रेसर करीब 15 फीट दूर जाकर गिरा, जबकि उसकी मोटर पास के एक पेड़ पर जा लटकी। घटना के वक्त दुकानदार दुकान में मौजूद नहीं था, जो कि इस हादसे में एक बड़ा संयोग साबित हुआ। अगर वह अंदर होता, तो जानमाल का भारी नुकसान हो सकता था।

स्थानीय लोगों ने बताया कि दुकानदार किसी जरूरी काम से बाहर गया हुआ था और कंप्रेसर को चालू हालत में ही छोड़ गया था। यही लापरवाही इस खतरनाक हादसे की वजह बनी।

धमाके की आवाज इतनी तीव्र थी कि कई लोगों को लगा जैसे आसमान से कोई बम गिरा हो। लोग दौड़ते हुए मौके पर पहुंचे तो देखा कि दुकान पूरी तरह तबाह हो चुकी थी। आसपास की दुकानों और मकानों में भी हल्की क्षति हुई है।

इस हादसे में किसी की जान तो नहीं गई, लेकिन दुकान मालिक को करीब 50 से 70 हजार रुपये का आर्थिक नुकसान हुआ है। वहीं, घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल बन गया।

सूचना मिलने पर प्रशासन और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और घटना की जांच शुरू कर दी गई है। विशेषज्ञों का कहना है कि कंप्रेसर जैसे उपकरणों का सही रख-रखाव और नियमित जांच बेहद जरूरी है, वरना इस तरह के हादसे कभी भी जानलेवा साबित हो सकते हैं।

इस घटना ने फिर से यह सवाल खड़ा कर दिया है कि क्या दुकानदार और कारोबारी सुरक्षा मानकों का पालन कर रहे हैं? और यदि नहीं, तो अगला धमाका कब और कहां होगा, कोई नहीं जानता।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *