जालंधर में नशे के खिलाफ बड़ी कामयाबी: 13 किलो हेरोइन, हथियार व लग्जरी कारों समेत दो तस्कर गिरफ्तार
पंजाब हॉटमेल, जालंधर। पंजाब पुलिस के ‘युद्ध नशे विरुद्ध’ अभियान को एक और बड़ी सफलता मिली है। जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने ड्रग तस्करी के एक बड़े नेटवर्क का पर्दाफाश करते हुए दो कुख्यात तस्करों को गिरफ्तार किया है।

आरोपियों के कब्जे से कुल 13 किलो हेरोइन, 2 अवैध हथियार, 6 जिंदा कारतूस, 3 मैगजीन, 3 लग्जरी गाड़ियां और 22,000 रुपये की ड्रग मनी बरामद की गई है।

लिंक पर क्लिक कर वीडियो देखें https://www.facebook.com/share/v/1NdVLcc5n7/
पुलिस कमिश्नर धनप्रीत कौर ने बताया कि 20 मई को फोकल प्वाइंट जालंधर के पास से शिवम सोढ़ी उर्फ शिवा (निवासी लम्मा पिंड चौक, सिमरन एन्क्लेव) को गिरफ्तार किया गया था। उसके पास से 5 किलो हेरोइन और नकद 22,000 रुपये बरामद हुए। पूछताछ के दौरान शिवम ने 7 किलो हेरोइन और दो लग्जरी वाहन और छिपा रखे होने की जानकारी दी, जिसे पुलिस ने कब्जे में ले लिया।

जांच के दौरान शिवम ने अपने साथी बरिंदर सिंह उर्फ बब्बू (निवासी अमर नगर, जालंधर) की संलिप्तता उजागर की, जिसे बाद में गिरफ्तार किया गया। बरिंदर से 1 किलो हेरोइन, 2 अवैध .32 बोर पिस्तौल, 6 जिंदा कारतूस और 3 मैगजीन जब्त की गईं। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, शिवम पर पहले से तीन और बरिंदर पर चार आपराधिक केस दर्ज हैं।

सीपी धनप्रीत कौर ने कहा कि जालंधर पुलिस का नशा तस्करी और अपराध के खिलाफ “जीरो टॉलरेंस” का रुख जारी रहेगा। उन्होंने साफ कहा, “जालंधर में अपराधियों के लिए कोई जगह नहीं है।”