जालंधर में आंधी-तूफान का कहर: तिरंगे का पोल गिरने से बाइक सवार गंभीर घायल, शहर में भारी नुकसान
पंजाब हॉटमेल, जालंधर। शनिवार शाम करीब 6:30 बजे महानगर जालंधर में अचानक आई तेज आंधी और मूसलाधार बारिश ने शहर में तबाही मचा दी। सबसे गंभीर हादसा कंपनी बाग चौक में हुआ, जहां तेज हवाओं के चलते तिरंगे का पोल एक मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति पर गिर गया। हादसे में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे नाजुक हालत में अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

तेज हवाओं के कारण शहर के कई इलाकों में पेड़ उखड़ गए और बिजली आपूर्ति पूरी तरह ठप हो गई। नामदेव चौक स्थित जूडियो मॉल में निर्माण कार्य के लिए लगाए गए लोहे के पाइप हवा में उड़कर पार्किंग में खड़ी गाड़ियों और दोपहिया वाहनों पर जा गिरे, जिससे भारी नुकसान हुआ है।

प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि जब तक मौसम शांत न हो, तब तक सुरक्षित स्थानों पर ही रहें। बिजली विभाग का कहना है कि मौसम सामान्य होते ही बिजली सप्लाई को चरणबद्ध तरीके से बहाल किया जाएगा।

इस आंधी-बारिश से जहां जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है, वहीं एक हफ्ते से चल रही भीषण गर्मी से कुछ राहत भी मिली है। तापमान में गिरावट दर्ज की गई है और मौसम सुहावना हो गया है।

नुकसान का पूरा आकलन रविवार सुबह तक किया जाएगा क्योंकि बारिश अब भी लगातार जारी है।