जालंधर: दरगाह विवाद में कार्रवाई न करने के आरोप, थाना प्रभारी हरदेव सिंह लाइन हाजिर; ADCP ने लिया एक्शन
SI सुखवंत सिंह को सौंपी कमान, पार्षद पति ने कहा था SHO की मौजूदगी में टूटे थे ताले

पंजाब हॉटमेल, जालंधर। जालंधर के थाना भार्गव कैंप के प्रभारी इंस्पेक्टर हरदेव सिंह को पुलिस लाइन हाजिर कर दिया गया है। यह कदम एडीसीपी सिटी-2 हरिंदर सिंह गिल ने तब उठाया जब पीर दरगाह पर हुए विवाद में आरोपियों पर कार्रवाई न करने की बात सामने आई।

धार्मिक स्थल पर विवाद, थाना प्रभारी पर गंभीर आरोप
जानकारी के मुताबिक, दो दिन पहले एक धार्मिक स्थल (पीर दरगाह) पर प्रधानगी को लेकर विवाद हुआ था। इस दौरान मारपीट भी हुई, लेकिन आरोप है कि थाना प्रभारी हरदेव सिंह मौके पर मौजूद रहने के बावजूद किसी तरह की कार्रवाई नहीं की।
स्थानीय लोगों और पार्षद ने जताया रोष
इस घटना के बाद वार्ड नंबर 41 की महिला पार्षद शबनम के पति और आप नेता अयूब दुग्गल ने खुलकर पुलिस पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा, “अगर ऐसे लोगों को रोका नहीं गया तो ये आगे चलकर गैंगस्टर बन सकते हैं।” उन्होंने चेतावनी दी कि यदि इंसाफ नहीं मिला तो वे पुलिस कमिश्नर कार्यालय के बाहर धरना देंगे।
थाने के बाहर विरोध प्रदर्शन, कार्रवाई की मांग
घटना के विरोध में स्थानीय लोगों और पार्षद ने थाने के बाहर प्रदर्शन किया। जनता की नाराजगी और मीडिया कवरेज के बाद पुलिस विभाग ने मामला संज्ञान में लिया और थाना प्रभारी को हटाने का फैसला किया।
नई तैनाती और सख्त आदेश
एडीसीपी गिल ने बताया कि लापरवाही के चलते इंस्पेक्टर हरदेव सिंह को लाइन हाजिर कर डीडीआर दर्ज की गई है। वहीं, एसआई सुखवंत सिंह को कार्यकारी एसएचओ नियुक्त किया गया है।
साथ ही शहर के सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए गए हैं कि पीड़ितों को समय पर इंसाफ देने में कोई कोताही न बरती जाए।