Breaking NewsBusinessFeaturedPositive NewsPunjab Hotmailचंडीगढ़जालंधरपंजाबराज्य समाचार

जालंधर के प्रमुख बाजारों में गर्मियों की छुट्टियाँ घोषित

Spread the love

23 जून से 29 जून तक कई बाजार रहेंगे बंद, मोबाइल, चप्पल-जूते की दुकानों पर ताले लगेंगे

पंजाब हॉटमेल, जालंधर। भीषण गर्मी के चलते शहर के प्रमुख बाजारों में गर्मियों की छुट्टियों की घोषणा कर दी गई है। अलग-अलग मार्केट एसोसिएशनों ने मिलकर यह फैसला लिया है ताकि व्यापारियों और कर्मचारियों को कुछ राहत मिल सके।

मॉडल टाउन मार्केट में 4 दिन की छुट्टी

मॉडल टाउन मोबाइल मार्केट एसोसिएशन ने 3 दिन की छुट्टियों की घोषणा की है। एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने बताया कि तेज़ गर्मी के चलते दुकानें कुछ दिन के लिए बंद रखी जाएंगी।सांझ मार्केट एसोसिएशन के प्रधान राजीव दुग्गल ने कहा, कि “गर्मी के प्रकोप को देखते हुए व्यापारियों की सहमति से यह निर्णय लिया गया है।” मोबाइल मार्केट 26 से 29 जून तक 4 दिन बंद रहेगी।

अटारी, रस्ता मोहल्ला, पंजपीर और अन्य बाजार 6 दिन बंद

होलसेल शू मर्चेंट एसोसिएशन ने जानकारी दी कि अटारी बाजार, पंजपीर बाजार, रस्ता मोहल्ला, बर्तन बाजार, भगत सिंह चौक, प्रताप बाग मार्केट और आस-पास के अन्य बाज़ार 23 जून से 28 जून तक बंद रहेंगे।एसोसिएशन के अध्यक्ष दविंदर सिंह मनचंदा ने बताया कि इस दौरान जूते-चप्पल की सभी दुकानें बंद रहेंगी। यह फैसला सभी सदस्यों की सहमति से लिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *