Breaking NewsPositive NewsPunjab Policeचंडीगढ़जालंधरदेश-विदेशपंजाबफीचर्सराज्य समाचार

खास खबर: SSP हरविंदर सिंह विर्क 9वीं बार डीजीपी डिस्क से सम्मानित… , इन बड़े मामलों में निभाई अहम भूमिका… पढ़ें

Spread the love

सम्मान पुलिस विभाग के प्रति उनकी उत्कृष्ट एवं समर्पित सेवा का प्रमाण

पंजाब हॉटमेल, जालंधर। SSP Jalandhar honoured with DGP Disk) जालंधर ग्रामीण के एसएसपी सरदार हरविंदर सिंह विर्क को उनकी विशिष्ट और समर्पित सेवा के लिए 9वीं बार पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) डिस्क से सम्मानित किया गया है। यह सम्मान पुलिस विभाग के प्रति उनकी उत्कृष्ट एवं समर्पित सेवा का प्रमाण है।

एसएसपी को पंजाब पुलिस में उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन और 2016 नाभा जेल ब्रेक घटना के मास्टरमाइंड रोमी को हांगकांग से भारत लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए भी सम्मानित किया गया। इससे पहले हरविंदर सिंह विर्क को डीजीपी गौरव यादव की ओर से आठवीं बार डिस्क से सम्मानित किया गया था। इस उत्कृष्ट प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें 1.5 लाख रुपये के नकद पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया था।

उल्लेखनीय है कि नाभा जेल ब्रेक मामले की पैरवी डीजीपी ने 2016 से 2024 तक एसएसपी हरविंदर सिंह विर्क को सौंपी थी। उन्होंने कई बार हांगकांग जाकर सभी कानूनी प्रक्रियाएं पूरी करने के बाद आरोपी रोमी को सफलतापूर्वक भारत लाये।

एसएसपी विर्क जालंधर में डीसीपी जांच और एआईजी के रूप में कार्य किया है और तरनतारन जिले में एस.पी. के रूप में कार्य किया है। उन्होंने कई सनसनीखेज मामलों की जांच की है और आरोपियों को न्याय के कटघरे में खड़ा किया है।

उनकी जांच क्षमता, दृढ़ता और ईमानदारी ने उन्हें हमेशा एक अनुकरणीय अधिकारी साबित किया है।‌ इससे पहले उन्हें 26 जनवरी 2024 को राष्ट्रपति पुलिस पदक और 2017 में मुख्यमंत्री पदक से भी सम्मानित किया जा चुका है।

इस सम्मान के लिए SSP विर्क ने DGP गौरव यादव जी का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि मैं इसी तरह अपने कर्तव्य के प्रति समर्पित रहूंगा, समाज में शांति बनाए रखने और असामाजिक तत्वों को उनके अंजाम तक पहुंचाने के लिए अपना प्रयास जारी रखूंगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *