Breaking NewsCrimePunjab PoliceUP Policeउत्तर प्रदेशकुरूक्षेत्रचंडीगढ़जालंधरदेश-विदेशनई दिल्लीपंजाबराजस्थानराज्य समाचारहरयाणा

कालिया कोठी ग्रेनेड अटैक में खुलासा: हरियाणा से जुड़े तार… नोएडा में 3 माह पहले चोरी शादिर का मोबाइल इस्तेमाल किया आतंकी ने, असली आरोपी की तलाश

Spread the love

फंडिंग कुरुक्षेत्र से होने के इनपुट पर एजेंसियां और पुलिस ने डाला डेरा, यू-ट्यूबर रोजर संधू और कालिया के घर फेंका ग्रेनेड एक ही जगह से आया, पढ़ें

पंजाब हॉटमेल, चंडीगढ़/जालंधर। भाजपा के सीनियर लीडर मनोरंजन कालिया के घर ग्रेनेड अटैक की साजिश के तार हरियाणा और नोएडा से जुड़े निकले हैं। आतंकी ने जिस मोबाइल फोन का इस्तेमाल किया है, वह करीब तीन महीने पहले नोएडा के एक मॉल के सफाई कर्मी का चोरी हुआ था।

पुलिस के साथ-साथ सुरक्षा एजेसियों ने सफाई कर्मी और उसके भाई से लंबी पूछताछ की। जांच में दोनों को क्लीनचिट देकर छोड़ दिया गया है। सफाई कर्मी ने खुलासा किया है कि वे लोग नोएडा के बिहारी मार्केट में रहते हैं। यहां से उस दिन मेरे साथ-साथ 4 और मोबाइल चोरी हो गए थे। उसका कसूर इतना ही है है कि पुलिस में रिपोर्ट नहीं कराई थी।

वहीं, आतंकी के कहने पर गढ़ा निवासी हैरी के खाते में कुरुक्षेत्र के एक शख्स में पैसे डाले थे। वह घर से भाग चुका है। उसकी तलाश में रेड की जा रही है। 72 घंटे की जांच में यह बात सामने आ रही है कि सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर नवदीप सिंह उर्फ रोजर के घर हुए हैंड ग्रेनेड अटैक और कालिया के घर हुए अटैक में गुरदासपुर से आए ग्रेनेड का इस्तेमाल हुआ है। वहीं, सीपी धनप्रीत कौर ने कहा कि मुख्यारोपी की पहचान नहीं हो पाई है।

ग्रेनेड फेंकने वाला आतंकी

जांच में यह बात आई थी कि गुरदासपुर के गांव औजला में रहता दीप पाकिस्तान से आने वाले वेपन की खेप उठाकर आगे देने वाला कोरियर था। एजेंसियां दीप की तलाश में उसके गांव गई तो पता चला कि दीप उर्फ नवतेज सिंह की हफ्ता पहले अस्पताल में बीमारी से मौत हो चुकी है। दीप के मोबाइल नंबर की फॉरेंसिक जांच शुरू की गई है, ताकि उसके जुड़े संदिग्ध लोग जांच के दायरे में लाए जा सकें। बता दें कि सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर

2 घंटे 10 मिनट स्टेशन पर रहा आतंकी, भावनगर एक्सप्रेस में गया; 25 स्टेशनों पर जांच शुरू

ग्रेनेड फेंकने वाला आतंकी सोमवार की आधी रात 2 घंटे 10 मिनट प्लेटफार्म नंबर 2-3 रुका था। जांच में यह बात आई है कि शहीद कप्तान तुषार महाजन से भावनगर टर्मिनस तक चलने वाली भावनगर एक्सप्रेस में आतंकी जनरल डिब्बे में बैठा था। स्टेशन के पास ही उसने अपना फोन बंद कर लिया था। एजेंसियां कपूरथला से भावनगर टर्मिनस तक 25 रेलवे स्टेशन जांच के दायरे में लाई हैं। रेलवे से रिकॉर्ड मांगा गया है कि यह ट्रेन रास्ते में कहीं चेन पुलिंग या सिग्नल न होने के कारण रुकी तो नहीं थी।

माना जा रहा है कि आतंकी राजस्थान में कहीं उतरा होगा। एजेंसियां मान कर चल रही हैं कि गैंगस्टर भानू राणा कुरुक्षेत्र का रहने वाला है। कालिया के घर ग्रेनेड फेंकने वाले आतंकी की 7 अप्रैल से गतिविधियां कुरुक्षेत्र और करनाल में रही हैं।

वह लगातार 2 दिन रेकी के लिए जालंधर सिटी में कुरुक्षेत्र से आया है और बस से लौटकर जाता रहा, क्योंकि अगर कहीं रुकता तो उसे आईडी देनी पड़ती। रात में वह कुरुक्षेत्र में ही रुकता रहा। एजेंसियां मानकर चल रही हैं कि भानू के जीजा ने ही आतंकी को ग्रेनेड दिया है। एजेंसियां आतंकी के कहने पर हैरी के खाते में पैसे डलवाने वाले शख्स और विकास को ढूंढ रही हैं।

गुरदासपुर में कर्ण को 2 ग्रेनेड व तीन पिस्टल देने वाले दीप की हो चुकी है मौत

नवदीप सिंह के घर हुए ग्रेनेड अटैक में करनाल से पकड़े गए कर्ण उर्फ कप्तान समाना ने खुलासा किया था कि वह दो ग्रेनेड व 3 पिस्टल दीप से लेकर आए थे। हरियाणा के एक अधिकारी व जांच एजेंसी से जुड़े सूत्र ने कहा कि 16 मार्च को नवदीप सिंह उर्फ रोजर के घर हुए ग्रेनेड अटैक में करनाल से पकड़े गए कर्ण उर्फ कप्तान समाना ने खुलासा किया था कि वह अपने दोस्त संग दो ग्रेनेड व 3 पिस्टल गुरदासपुर से लेकर आया था।

एक रात वे मुकेरियां के होटल में रुके थे। इसके बाद उसे अमेरिका में बैठे लॉरेंस के करीबी भानू प्रताप और अवनीत वासी कुरुक्षेत्र का फोन आया था कि 3 पिस्टल व एक ग्रेनेड विकास को पकड़ा दे। भानू ने उसे कहा था कि यह मेरा जीजा है। फिर एक दिन कॉल आई कि दूसरा ग्रेनेड वह फगवाड़ा में उनके गुर्गे को देकर आए। फोन पर लोकेशन मिलने के बाद वह फगवाड़ा में 8 मार्च को ग्रेनेड देकर चला गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *