कल पंजाब बंद की कॉल: किसने की और क्या होगा इसका असर… क्या कह रहे जालंधर के व्यापारी-दुकानदार, पढ़ें
पंजाब हॉटमेल, जालंधर। Punjab Closed Calls for tomorrow what will happen) कल पंजाब बंद की एक वायरल पोस्ट ने लोगों के मन में कई तरह के सवाल खड़े कर दिए हैं। पिछले दिनों पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि देने के लिए 30 अप्रैल को पंजाब बंद की कॉल को लेकर सोशल मीडिया पर एक पोस्टर वायरल हो रहा है।

इस पोस्टर के वायरल होने के बाद लोगों में लगातार भ्रम की स्थिति बनी हुई है कि 30 अप्रैल को पंजाब बंद हो सकता है पर इस कथित पोस्टर पर न तो किसी संगठन का नाम है और न ही कोई संपर्क नंबर है, इसलिए 30 अप्रैल को पंजाब पूरी तरह खुला रहेगा।

बता दें कि पोस्ट में सभी धार्मिक व व्यापारिक संगठनों के नाम में 30 अप्रैल को पंजाब बंद की कॉल दी गई है। इस कथित पोस्टर में पंजाब की सभी औद्योगिक इकाइयों, दुकानों, फैक्ट्रियों, निजी स्कूलों, निजी संस्थानों, निजी ट्रांसपोर्टरों से बुधवार 30 अप्रैल को बंद में सहयोग करने की अपील की गई है। बता दें कि फिलहाल किसी भी धार्मिक, सामाजिक या राजनीतिक संगठन ने 30 अप्रैल को पंजाब बंद की कॉल नहीं दी है।